Baaghi 4 का टीजर हुआ रिलीज, जानें फिल्म से जुड़ी सभी बातें

बागी 4 का टीज़र रिलीज़ हो चुका है, जिसका दर्शकों को लंबे समय से इंतज़ार था। इस मूवी को CBFC से A सर्टिफिकेशन मिला है। इससे पहले, 2016 में बागी, 2018 में बागी 2 और 2020 में बागी 3 रिलीज़ हुई थीं।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Baaghi 4 TEASER Relased

Photograph: (X)

बागी 4 का टीज़र रिलीज़ हो चुका है, जिसका दर्शकों को लंबे समय से इंतज़ार था। इस मूवी को CBFC से A सर्टिफिकेशन मिला है। इससे पहले, 2016 में बागी, 2018 में बागी 2 और 2020 में बागी 3 रिलीज़ हुई थीं। अब बागी 4 का टीज़र सामने आया है, और जल्द ही यह फिल्म बड़े पर्दे पर दर्शकों के बीच होगी। बताया जा रहा है कि इस फिल्म का टोन पिछली फिल्मों से ज्यादा डार्क, ब्लडी और इंटेंस होगा।

Advertisment

Baaghi 4 का टीजर हुआ रिलीज, जानें फिल्म से जुड़ी सभी बातें 

आज यानी 11 अगस्त को बागी 4 का टीज़र रिलीज़ हो चुका है, जिसमें मुख्य भूमिका में टाइगर श्रॉफ नज़र आएंगे। वह एक बार फिर रोनी का किरदार निभाते दिखेंगे। फिल्म में संजय दत्त दमदार अंदाज़ में विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। मिस यूनिवर्स रह चुकी हरनाज़ संधू भी इस मूवी का हिस्सा हैं और इसके साथ ही वह बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। वहीं, सोनम बाजवा हाउसफुल 5 के बाद अब बागी 4 में भी दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं।

Advertisment

टीज़र में काफी हिंसक दृश्य दिखाए गए हैं, जिसके बाद दर्शक इसे एनिमल जैसी फिल्मों से जोड़ने लगे हैं। फिल्म की टैगलाइन है, "A darker spirit, a bloodier mission. इस बार वो पहले जैसा नहीं है!" मूवी को इंटेंस मोड में बनाया गया है, लेकिन इसमें आपको एक्शन के साथ ड्रामा भी भरपूर मिलेगा। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी।

Advertisment