/hindi/media/media_files/2025/08/11/baaghi-4-teaser-relased-2025-08-11-18-04-15.png)
Photograph: (X)
बागी 4 का टीज़र रिलीज़ हो चुका है, जिसका दर्शकों को लंबे समय से इंतज़ार था। इस मूवी को CBFC से A सर्टिफिकेशन मिला है। इससे पहले, 2016 में बागी, 2018 में बागी 2 और 2020 में बागी 3 रिलीज़ हुई थीं। अब बागी 4 का टीज़र सामने आया है, और जल्द ही यह फिल्म बड़े पर्दे पर दर्शकों के बीच होगी। बताया जा रहा है कि इस फिल्म का टोन पिछली फिल्मों से ज्यादा डार्क, ब्लडी और इंटेंस होगा।
Baaghi 4 का टीजर हुआ रिलीज, जानें फिल्म से जुड़ी सभी बातें
आज यानी 11 अगस्त को बागी 4 का टीज़र रिलीज़ हो चुका है, जिसमें मुख्य भूमिका में टाइगर श्रॉफ नज़र आएंगे। वह एक बार फिर रोनी का किरदार निभाते दिखेंगे। फिल्म में संजय दत्त दमदार अंदाज़ में विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। मिस यूनिवर्स रह चुकी हरनाज़ संधू भी इस मूवी का हिस्सा हैं और इसके साथ ही वह बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। वहीं, सोनम बाजवा हाउसफुल 5 के बाद अब बागी 4 में भी दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं।
TIGER SHROFF RETURNS AS THE FEROCIOUS RONNY - SAJID NADIADWALA UNVEILS 'BAAGHI 4' TEASER – 5 SEPT 2025 RELEASE... #TigerShroff returns to the big screen with #Baaghi4.#Baaghi4Teaser 🔗: https://t.co/4wjk329z90#SajidNadiadwala introduces #MissUniverse2021 #HarnaazSandhu,… pic.twitter.com/6BPUuNdc2b
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 11, 2025
टीज़र में काफी हिंसक दृश्य दिखाए गए हैं, जिसके बाद दर्शक इसे एनिमल जैसी फिल्मों से जोड़ने लगे हैं। फिल्म की टैगलाइन है, "A darker spirit, a bloodier mission. इस बार वो पहले जैसा नहीं है!" मूवी को इंटेंस मोड में बनाया गया है, लेकिन इसमें आपको एक्शन के साथ ड्रामा भी भरपूर मिलेगा। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी।
Violence is the new cringe
— BINGED (@Binged_) August 11, 2025
Humans being chopped like veggies do not look cool anymore, especially when it is forced#Baaghi4 teaser is a perfect example of forced violence
👎👎pic.twitter.com/vbF5CPxE1N
The #Baaghi4 teaser gives such ‘I’m also a badass’ try hard energy!
— ANMOL JAMWAL (@jammypants4) August 11, 2025
Have your own identity man! Desperately trying to emulate a formula.
Purposeless bloodshed
The screaming B Praak template
How can one not see this 🤷♂️
Looks like over-violence got new benchmark
— dvt (@druvuhh) August 11, 2025
Sanjay Dutt same vibe in every film.
Only thing I liked in the teaser – Tiger. Slim girl tossing a man 🤯. Still, looks like India’s most violent film yet. Let’s see what Harsha’s cooked this time.#Baaghi4 pic.twitter.com/hn8BKBkUre