Advertisment

Bollywood Actresses: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जो बन चुकी हैं प्रोड्यूसर्स

बॉलीवुड l प्रेरणादायक: बॉलीवुड में बहुत सी एक्ट्रेसेस है जो अपनी एक्टिंग करियर के साथ अपनी खुद की फिल्म प्रोडक्शन स्टूडियोज चलाती हैं।इन एक्ट्रेसेस ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना टैलेंट स्क्रीन के साथ फिल्म प्रोडक्शंस के द्वारा अच्छी कहानियाँ भी दिखाई हैं।

author-image
Anjali Singh
New Update
Instant Bollywood

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जो बन चुकी हैं प्रोड्यूसर्स (image credit- Instant Bollywood )

Bollywood actresses who have become producers: बॉलीवुड में बहुत सी एक्ट्रेसेस है जो अपनी एक्टिंग करियर के साथ साथ अपनी खुद की फिल्म प्रोडक्शन स्टूडियोज चलाती हैं। इन् एक्ट्रेसेस ने यह प्रूफ कर दिया की औरते एक साथ कई चीज़े कर सकती है और वे एक परफेक्ट एंड सक्सेसफुल लेडी हो सकती है जिसके लिए उन्हें किसी मर्द की सपोर्ट या सहारे की ज़रूरत नहीं हैं और वे खुद एक बेस्ट एक्साम्प्लेस है। इन एक्ट्रेसेस ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना टैलेंट स्क्रीन के साथ साथ फिल्म प्रोडक्शंस के द्वारा अच्छी अच्छी कहानियाँ भी दिखाई हैं जो विएवेर्स को काफी पसंद है। 

Advertisment

जानिए कौन सी बॉलीवुड अभिनेत्रियां हैं जो बन चुकी हैं प्रोड्यूसर्स

अनुष्का शर्मा 

अनुष्का शर्मा ने 2013 में अपनी खुद की प्रोडक्शन हाउस खोली जिसका नाम क्लीन स्लेट फ़िल्म्ज़ (Clean Slate Filmz) और यह उन्होंने अपने भाई कर्नेश शर्मा के साथ मिल कर शुरू किया था। उनके प्रोडक्शन स्टूडियो ने कई सारी फिल्मे प्रोडूस की है जैसे फिल्लौरी (Phillauri) ,  परि (pari) , बुलब्बुल (bulbbul ) और पातळ लोक (pataal lok) जो की काफी अच्छी फिल्मे रही है और ऑडियंस को भी पसंद आई है।

Advertisment

प्रियंका चोपड़ा जोनास

प्रियंका चोपड़ा जोनास ने अपनी प्रोडक्शन स्टूडियो 'पर्पल पेबल' (purple pebble) साल 2015 में एस्टाब्लिशड किया था जो मुंबई में लोकेटेड है। उनकी फिल्म प्रोडक्शन विज्ञापन, शोज और फिल्म्स प्रोडूस करती है। प्रियंका की प्रोडक्शन स्टूडियो में बहुत सी फिल्म्स बनी है जिन में से कुछ फिल्म्स पाहुना (pahuna), वेंटीलेटर (ventilator),  स्काई इस पिंक (the sky is pink), प्यार इम्पॉसिबल (pyaar impossible) रह चुकी है।  

दीपिका पादुकोण

Advertisment

दीपिका ने अपनी प्रोडक्शन हाउस का नाम का प्रोडक्शन स्टूडियो रखा हैं, उन्होंने यह प्रोडक्शन हाउस 2018  में स्टार्ट किया था जहा उन्होंने कई फिल्मे प्रोडूसेड की है और 2020 में जहा उन्होंने अपनी खुद की फिल्म छपाक (chhapaak) है जिस में दीपिका ने खुद इन्वेस्ट किया थ।  इसके अलावा दीपिका की प्रोडक्शन हाउस ने और भी फिल्मे बनाई है। 

आलिया भट्ट 

आलिया भट्ट ने अपनी फिल्म प्रोडक्शन हाउस का नाम इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस (Eternal Sunshine Production) रखा है। आलिया की खुद की फिल्म डार्लिंग (darling ) जो की OTT पर आई थी, यह फिल्म आलिया के प्रोडक्शन स्टूडियो ने प्रोडूसेड की है। आलिया ने एक इंटरव्यू में बताया था की उन्होंने अपनी फिल्म हाउस का नाम एक फिल्म से इंस्पायर्ड हो कर रखा है।  

 कृति सेनन

कृति ने हाल फ़िलहाल में अपने नए प्रोडक्शन हाउस को लांच किया है जिसका नाम उन्होंने ब्लू बटरफ्लाई (Blue Butterfly) रखा है, कृति हमेशा से ही अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोलना चाहती थी जहा वह अपनी कहानियो को सिर्फ एक एक्टिंग के तरह नहीं बल्कि दिखाना और सुनाना चाहती थी। कृति ने अपनी पहली फिल्म की एक जलक ऑडियंस को अपने सोशल मीडिया के माद्यम से दिखाया है जिसका नाम दो पट्टी (DO PATTI ) है।  

Bollywood बॉलीवुड एक्ट्रेसेस producers
Advertisment