Advertisment

Deepika Padukone: जानिए दीपिका पादुकोण की 5 बेहतरीन फ़िल्में कौन सी हैं

बॉलीवुड : दीपिका ने एक से एक ब्लॉकबस्टर फिल्में की हैं जिनके कारण उनका फैनबेस बहुत बड़ा है। उनकी एक्टिंग स्किल्स के साथ-साथ लोग उनके डांस के भी दीवाने हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से जानिए उनकी 5 बेहतरीन फ़िल्में।

author-image
Anjali Singh
New Update
Deepika Padukone

Deepika Padukone

Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2006 में की थी और आज वो बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से एक हैं। दीपिका ने एक से एक ब्लॉकबस्टर फिल्में की हैं जिनके कारण उनका फैनबेस बहुत बड़ा है। उनकी एक्टिंग स्किल्स के साथ-साथ लोग उनके डांस के भी दीवाने हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से जानिए उनकी 5 बेहतरीन फ़िल्में।

Advertisment

ये हैं दीपिका पादुकोण की 5 बेहतरीन फ़िल्में 

1.Piku 

पीकू फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी जिसमें दीपिका पादुकोण ने पीकू का रोल प्ले किया है। इस फिल्म में एक बेटी के निस्वार्थ प्यार या चिंता को दिखाया गया है जिसमे पिता के रोल में अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अभिनय किया है। पीकू अपने पिता के बहुत करीब होती है और हमेंशा उनकी सेहत के बारे में सोचती है। किस तरह एक बेटी एक पिता के लिए स्तंभ हो सकती है उसे बहुत ही सुंदर तरह से इस फिल्म के द्वारा दिखाया गया है और दीपिका के किरदार पीकू को बहुत सारी प्रशंसा भी मिली दर्शकों से।

Advertisment

2. Padmavat

पद्मावत फिल्म से दीपिका को सबसे ज्यादा पॉपुलारिटी मिली है फिल्म में दीपिका ने रानी पद्मावती का किरदार निभाया है। इस फिल्म में दीपिका का लुक सबने बहुत पसंद किया और उनकी एक्टिंग भी स्पीचलेस थी। एक राजपूतानी रानी का किरदार उन पर काफी सूट कर रहा था। जिस तरह से दीपिका ने रानी पद्मावती को चित्रित किया और दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाई वो अविश्वसनीय था।

3. Bajirao Mastaani

Advertisment

बाजीराव मस्तानी भी दीपिका की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है जो 2015 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में दीपिका ने मस्तानी का किरदार निभाया था जो बाजीराव की दूसरी पत्नी थी पर उन्हें समाज ने कभी भी स्वीकार नहीं किया था क्योंकि वो एक दूसरे धर्म से थी लेकिन उनका प्यार आज भी अमर है और किस तरह के बलिदान मस्तानी को देना पड़ा ये बहुत अच्छी तरह से दीपिका ने अपनी एक्टिंग के द्वार दिखाया है।

4. Yeh Jawaani Hai Dewaani

ये जवानी है दीवानी 2013 की ब्लॉकबस्टर फिल्म है जिसमें दीपिका ने एक मेडिकल स्टूडेंट का किरदार निभाया है जिसका नाम नैना है। इस फिल्म में दीपिका ने एक आम लड़की जैसी एक्टिंग की है जो ज्यादा सोशल नहीं है क्यों कि उसके माता-पिता काफी सख्त हैं लेकिन जब वह कुछ साल बाद अपने स्कूलमेट्स से मिलती है तब किस तरह से एक डेयरिंग और लापरवाह बन जाती है उसे दिखाया गया और वे अपने पुराने क्रश बन्नी से मिल कर उन दोनों में प्यार हो जाता है उनकी छोटी सी रोमांटिक यात्रा भी देखने को मिलती है जिसे आज भी दर्शक बहुत पसंद करते हैं।

Advertisment

5. Chennai Express

2013 में रिलीज़ हुई फिल्म "चेन्नई एक्सप्रेस" में, दीपिका पादुकोण ने मीनाम्मा लोचिनी अज़हगुसुंदरम, या बस मीना का किरदार निभाया। मीना एक मजबूत इरादों वाली और साहसी तमिल लड़की है जो दक्षिण भारत में अपने पिता के साथ पुनर्मिलन की यात्रा पर है। मीना का किरदार उनके जीवंत व्यक्तित्व, त्वरित बुद्धि और उत्साही स्वभाव के लिए जाना जाता है। पूरी यात्रा के दौरान, मीना का मजबूत व्यक्तित्व राहुल (शाहरुख खान) के अधिक आरक्षित स्वभाव के साथ टकराता है, जिससे मनोरंजक और हार्दिक क्षण आते हैं। दीपिका किरदार में आकर्षण और जीवंतता जोड़ती हैं, जिससे मीना फिल्म के हास्य और रोमांटिक तत्वों का एक अभिन्न अंग बन जाती हैं।

Deepika Padukone
Advertisment