Advertisment

बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक ने रचाई सगाई

बॉलीवुड I कलाकार: बॉलीवुड के लोकप्रिय गायक अरमान मलिक ने आखिर अपने पार्टनर को अपना मंगेतर बना ही लिया हैI कुछ ही वक्त पहले अरमान मलिक ने अपने सोशल मीडिया के द्वारा यह घोषणा की कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से सगाई कर ली हैI

author-image
Sukanya Chanda
Aug 28, 2023 16:12 IST
am(Hindustan Times).png

Bollywood Singer Armaan Malik Gets Engaged (image credit: Hindustan Times)

Bollywood Singer Armaan Malik Gets Engaged: मैं रहूं या ना रहूं" म्यूजिक वीडियो एवं 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' के गाने "जब तक" से ख्याति प्राप्त गायक Armaan Malik ने जर्मनी में इंटिमेट ऑकेशन में अपनी गर्लफ्रेंड Aashna Shroff से सगाई कीI जिसकी तस्वीरें दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर कीI उनकी तस्वीर देखते ही उनके फैंस एवं शुभचिंतक बेहद खुश हुएI बॉलीवुड में से कई सिलेब्रिटीज जैसे की टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, तारा सुतारिया, अनूव जैन एवं नीति मोहन ने इस नए जोड़ें को खूब सारी बधाइयां दीI 

Advertisment

कौन हैं अरमान की मंगेतर आशना श्रॉफ?

आशना श्रॉफ एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और फैशन ब्लॉगर हैं जिनके इंस्टाग्राम में करीबन 9 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैंI उन्होंने प्राडा और डियॉर जैसे पॉपुलर फैशन ब्रांड के लिए रैंप वॉक भी किया हैI उन्हें हाल ही में 'कॉस्मापॉलिटन लग्जरी फैशन इनफ्लुएंसर ऑफ़ द ईयर 2023' का अवार्ड भी मिला है और उन्होंने अपना 'द स्नोब होम' नामक होम डेकोरेशन का स्टार्टअप भी शुरू किया हैI

आखिर इंडस्ट्री के इस जोड़े का क्या कहना है?

अपने इंगेजमेंट की तस्वीरें शेयर करते हुए स्लीपलेस नाइट्स सिंगर अरमान मलिक कहते है कि "...और हमारा फॉरएवर अभी शुरू ही हुआ हैI" उन्हीं तस्वीरों को शेयर करते हुए आशना भी कहती है कि "तुम्हारे विश्वास की छलांग ने मुझे अपना पूरा विश्वास तुम पर रखने पर मजबूर कर दियाI"

खबरों के मुताबिक अरमान मलिक और आशना श्रॉफ एक दूसरे को 2019 से डेट कर रहे थेI लेकिन अभी कुछ महीनो से ही अरमान और आशना ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे थे और हाल ही में जन्मदिन के अवसर पर अरमान ने उन्हें विश करते हुए करते हुए अपने रिश्ते को कंफर्म किया और यह भी कहा कि आशना के साथ कुछ ना भी करना किसी और के साथ कुछ करने से, सबसे अच्छा हैI अरमान मलिक बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक के भाई और गायक डब्बू मलिक के बेटे हैंI अरमान पापुलर हॉलीवुड सिंगर एड शीरेन के साथ उनके गाने "2स्टेप" पर म्यूजिक कोलैब भी कर चुके हैंI

#Aashna Shroff #बॉलीवुड #वरुण धवन #Armaan Malik
Advertisment