/hindi/media/media_files/2025/02/15/HOfnbYA35vOz5zG1noYK.png)
Image Credit: X Via News 18
Chum Darang Shares Post On Valentines' Day: बिग बॉस के बाद चर्चा में करणवीर मेहरा और चुम दरांग ने वैलेंटाइन डे पर साथ में तस्वीरें शेयर की हैं जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब यह दोनों रिलेशनशिप में आ चुके हैं। आपको बता दें कि करणवीर मेहरा ने हाल ही में बिग बॉस का खिताब जीता है और लगातार चुम दरांग के साथ रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसके साथ ही बिग बॉस के घर में भी इनका बॉन्ड काफी अच्छा था तो चलिए इस पोस्ट के पीछे का सच जानते हैं-
चुम दरांग और करणवीर मेहरा वैलेंटाइन डे पर दिखे एक साथ
चुम दरांग ने इंस्टाग्राम पर 6 तस्वीरें शेयर की। इनमें से एक वीडियो पोस्ट की जिसमें करणवीर मेहरा भी दिखाई देते हैं। इस वीडियो में चुम ने करण से पूछा कि इन रोजेस के लिए क्या कहोगे? इसके जवाब में करण ने कहा 'रोजेस आर रेड, वायलेट्स आर ब्लू, आई डॉन'ट केयर, आई लव चुम'। इसके साथ ही चुम ने करणवीर के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की जो बुके में थीं। दोनों ने एक साथ ड्रिंक भी एंजॉय किया। कैप्शन में लिखा, 'वैलेंटाइन वास यू, थैंक यू यू'
कॉमेंट सेक्शन में दिखा फैंस का प्यार
इस पोस्ट के नीचे फैंस ने भी काफ़ी कॉमेंट किए। अभी पोस्ट पर कॉमेंट लिमिटेड कर दिए गए हैं। एक यूजर ने लिखा कि रोजेस आर रेड, वायलेट्स आर ब्लू, चुम इस फाॅर कारण और कारण इस पर यू..., कॉमेंट सेक्शन में रेड हार्ट भी नजर आए। एक यूजर ने लिखा, 'राम मिलाई जोड़ी है यह तो'। इसके साथ ही लोगों ने नजर इमोजी भी कमेंट में पोस्ट किया। एक यूजर ने लिखा कि क्या हम तुम्हारे मुंह से भी हमारे लवर बॉय करणवीर मेहरा के लिए वह मैजिकल शब्द सुन सकते हैं।
बिग बॉस 18 के अलावा चुम ने बॉलीवुड में भी काम किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की। उन्होंने 'बधाई हो और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में काम किया है। चुम का संबंध अरुणाचल प्रदेश से है और जब वह बिग बॉस के घर में थीं तो वहां के सीएम ने उनका समर्थन किया था। चुम के इंस्टाग्राम पर 672K फॉलोअर्स हैं और फैंस उन्हें बहुत प्यार करते हैं।