Cricketer Virat And Actor Anushka Visit Premanand Maharaj: क्रिकेटर विराट कोहली और एक्टर अनुष्का शर्मा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने बच्चों अकाय और वामिका के साथ प्रेमानंद महाराज जी के दर्शन करते हुए दिखाई देते हैं। यह वीडियो प्रेमानंद महाराज के अलग- अलग हैंडल्स पर अपलोड किया गया। इस यात्रा की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें कोहली और शर्मा आध्यात्मिक गुरु से आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ बच्चे भी मौजूद हैं लेकिन प्राइवेसी बनाए रखने के लिए उनके चेहरे छुपाए गए हैं।
बच्चों के साथ विराट और अनुष्का ने किए प्रेमानंद महाराज के दर्शन
अनुष्का शर्मा प्रेमानंद महाराज जी से बातचीत करती हैं। उन्होंने बताया कि वे अक्सर ही उनका सत्संग सुनते हैं। प्रेमानंद जी दोनों से पूछते हैं कि वह प्रसन्न हैं तो विराट ने सिर हिलाकर सहमति जताई। अनुष्का ने कहा, "जब हम पिछली बार यहां आए थे, तो मेरे मन में कुछ सवाल थे और मैंने सोचा कि मैं उन सवालों को पूछूंगी लेकिन जो भी बैठा था वहां पे उन सबने कुछ ना कुछ वैसा सवाल कर लिया था। जब आपके पास आने के लिए हम बात कर रहे थे, मैं मन ही मन आपसे बात कर रहीं थी, जो भी सवाल मेरे आ रहे थे।"
प्रेमानंद महाराज जी ने कहा कि विराट अपने एक खेल से पूरी भारत को प्रसन्नता देते हैं। अगर यह जीत जाते हैं तो पूरे भारत में पटाखे चलाए जाते हैं। यह इनकी साधना और अभ्यास है। आगे उन्होंने कहा कि परमात्मा की सेवा का कोई एक तरीका नहीं।
अनुष्का शर्मा जब प्रेमानंद महाराज जी से कहती हैं कि 'मुझे बस प्रेम भक्ति दे दो' तो उन्होंने कहा कि इतना कुछ पाने के बाद भक्ति से जुड़े रहना काफी कठिन होता है।”
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की शादी 11 दिसंबर, 2017 को इटली के टस्कनी में एक निजी समारोह में हुई। हाल ही में विराट कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते नजर आए लेकिन उनका प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं था। इसके लिए उन्हें काफी क्रिटिसाइज भी किया गया। झूलन गोस्वामी की बायोपिक 'चकदा एक्सप्रेस' में अनुष्का शर्मा नजर आएंगी लेकिन मूवी अभी रिलीज नहीं हुई है।