‘बेस्ट होस्ट’ : दीपिका पादुकोण का फैंस के साथ 40वें जन्मदिन का खास मिलन

दीपिका पादुकोण ने अपने 40वें जन्मदिन का जश्न कुछ चुनिंदा फैंस के साथ एक खास और निजी मीट-एंड-ग्रीट के जरिए मनाया। स्वादिष्ट खाने से लेकर मज़ेदार गेम्स तक, इस खास मुलाक़ात में बहुत कुछ देखने को मिला।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Deepika Padukone Turns 40

Photograph: (Deepika Crazens on Facebook, @zadmayur on Instagram, Deepika Crazens on Facebook)

दीपिका पादुकोण ने 5 जनवरी को अपना 40वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर इंटरनेट पर उनके प्री-बर्थडे मीट-एंड-ग्रीट की तस्वीरें और रील्स छाई हुई हैं। दिसंबर 2025 में दीपिका ने देशभर से कुछ चुनिंदा फैंस को मुंबई बुलाकर उनके साथ एक खास और निजी मुलाकात रखी।

Advertisment

‘बेस्ट होस्ट’ : दीपिका पादुकोण का फैंस के साथ 40वें जन्मदिन का खास मिलन

इस इवेंट का नाम था ‘ए डे ऑफ ग्रैटिट्यूड विद दीपिका पादुकोण’। यहां फैंस के साथ दिल से बातचीत, मज़ेदार पार्टी गेम्स, पर्सनलाइज़्ड गिफ्ट्स और स्वादिष्ट खाना शामिल था।

दीपिका ने इस मौके पर बेहद सिंपल और एलिगेंट लुक चुना। उन्होंने बरगंडी को-ऑर्ड सेट, ब्राउन पम्प्स, छोटे गोल्ड हूप ईयररिंग्स और गोल्ड वॉच पहनी थी। उनका मेकअप और हेयरस्टाइल भी सादा और क्लासी था।

Advertisment

इवेंट की खास बातें

फैंस द्वारा शेयर की गई रील्स के मुताबिक, यह मीट-एंड-ग्रीट 18 दिसंबर 2025 को मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स में हुआ। दीपिका ने खास तौर पर अपने फैंस को आमंत्रित किया था और देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले फैंस के ट्रैवल की व्यवस्था भी की थी।

इस खास दिन पर मेहमानों को लंच कराया गया और उन्हें पर्सनलाइज़्ड हैंपर्स व करीब ₹15,000 की वैल्यू वाले रिटर्न गिफ्ट्स भी दिए गए।

दीपिका ने इस खास मौके पर फैंस के साथ एक क्यू-एंड-ए सेशन भी किया, उनके साथ गेम्स खेले, एक-एक कर बातचीत की और सोलो फोटोज़ के लिए पोज़ भी दिए, जिससे यह अनुभव बेहद निजी और यादगार बन गया।

Advertisment

एक भावुक और नॉस्टैल्जिक पल तब आया, जब दीपिका ने अपना बर्थडे केक काटा और फैंस ने उनकी डेब्यू फिल्म ओम शांति ओम (2007) का मशहूर गाना ‘आँखों में तेरी अजब सी अदाएं हैं’ गाकर उन्हें खास सरप्राइज़ दिया।

सबसे वायरल फैन मोमेंट

इस इवेंट में शामिल कई फैंस के लिए दीपिका के साथ बिताया गया वक्त बेहद निजी और भावनात्मक था। ऐसा ही एक खास पल मयूर सरिता दिलीप ज़ाड़ के साथ देखने को मिला, जो अपनी मां को भी इस कार्यक्रम में साथ लाए थे।

मयूर की मां ने दीपिका को अपने हाथों से बनाई हुई पुरण पोली का एक डिब्बा भेंट किया। इस प्यारे पल को शेयर करते हुए मयूर ने अपनी रील के कैप्शन में लिखा, “जब दीपिका ने उनका धन्यवाद किया, तो मेरी मां अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाईं।”

Advertisment

दीपिका पादुकोण हुईं 40 की

दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपने नए इनिशिएटिव ‘ऑनसेट प्रोग्राम’ के लॉन्च का भी ऐलान किया है। उनका कहना है कि यह पहल अगली पीढ़ी के क्रिएटिव टैलेंट को सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई है।

इस बारे में बात करते हुए दीपिका ने कहा, “मैं देश और दुनिया भर से बेहतरीन रचनात्मक प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें एक ऐसा मंच देने को लेकर बहुत गंभीरता से सोच रही हूं, जहां उन्हें देखा, सुना और अनुभव किया जा सके।”

दीपिका पादुकोण भारत की सबसे प्रशंसित अभिनेत्रियों में से एक हैं। 15 साल से भी लंबे करियर में उन्होंने ओम शांति ओम से लेकर अपनी आने वाली फिल्म किंग तक लगातार खुद को निखारा है। आज वह न सिर्फ एक सफल कलाकार हैं, बल्कि इंडस्ट्री की सबसे प्रभावशाली सितारों में भी शुमार की जाती हैं।

Advertisment