Dhadak 2: सिद्धांत और तृप्ति की एक्टिंग ने मचाया धमाल, देखें X पर लोगों का रिएक्शन

रिलीज़ के कुछ घंटों में ही धड़क 2 ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। फिल्म में जाति और वर्ग भेद को भावनात्मक तरीके से दिखाया गया है। आइए देखते हैं X  पर दर्शकों ने क्या कहा।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Dhadak 2 Trailer

Photograph: (X/Tarun Adarsh)

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी के साथ 'धड़क 2' लंबे समय से सबसे चर्चित सीक्वल में से एक रही है। शाज़िया इक़बाल के निर्देशन में बनी यह फिल्म रिलीज़ होते ही दर्शकों के दिलों को छू रही है। कहानी है विधि और नीलेश की जो एक अमीर, उच्च जाति की लड़की और एक दलित युवा वकील की। दोनों के बीच प्यार पनपता है, लेकिन जाति और वर्ग की दीवारें उनके रिश्ते को तोड़ने लगती हैं। फिल्म शहरी भारत में आज भी मौजूद जातिवाद को बेनकाब करती है। बताया जा रहा है कि धड़क 2 की कहानी 2018 की तमिल फिल्म परियेरुम पेरुमाल से प्रेरित है।

Advertisment

Dhadak 2: सिद्धांत और तृप्ति की एक्टिंग ने मचाया धमाल, देखें X पर लोगों का रिएक्शन

धड़क 2 के लिए सोशल मीडिया पर लोगों ने ढेरों रिव्यू देने शुरू कर दिए हैं। कई दर्शकों को फिल्म की कहानी पसंद आई, खासकर इसमें जातिवाद जैसे मुद्दे को दिखाने का तरीका। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म ने इन मुद्दों को ज़्यादा फिल्मी और रोमांटिक बना दिया। कुछ लोगों को यह भी लगा कि तमिल फिल्म परियेरुम पेरुमाल के मुकाबले यह फिल्म थोड़ी कमजोर है।

लेकिन सिद्धांत और तृप्ति की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। दोनों ने अपने रोल में दमदार और भावुक परफॉर्मेंस दी है। शाज़िया इक़बाल के डायरेक्शन को भी लोग ईमानदार और हिम्मतभरा बता रहे हैं।

Advertisment
Advertisment