Dil-Luminati Tour खत्म करने के बाद Diljit Dosanjh ने की PM मोदी से मुलाकात, जानिए उनका अब तक का सफ़र

पंजाबी सिंगर और ग्लोबल स्टार दिलजीत दोसांझ ने नए साल के पहले दिन श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ मुलाकात की। उनका स्वागत प्रधानमंत्री जी ने 'सत श्री अकाल' से किया।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Diljit Dosanjh

Image Credit: Instagram

Diljit Dosanjh Meets PM Modi After Wrapping Up Dil-Luminati Tour: "हिंदुस्तान के एक गांव का लड़का दुनिया में नाम रोशन करता है तो अच्छा लगता है"- यह बोल हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के हैं। अब आप समझ गए होंगे कि हम क्या बात कर रहे हैं। साल के पहले दिन ही इन 2 हस्तियों का एक-दूसरे से मिलना किसी ने भी नहीं सोचा था। पंजाबी सिंगर और ग्लोबल स्टार दिलजीत दोसांझ ने नए साल के पहले दिन श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ मुलाकात की। उनका स्वागत प्रधानमंत्री जी ने 'सत श्री अकाल' से किया। उनकी अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है। इस मुलाकात के बारे में काफी चर्चाएं छिड़ चुकी हैं-

Advertisment

Dil-Luminati Tour खत्म करने के बाद Diljit Dosanjh ने की PM मोदी से मुलाकात, जानिए उनका अब तक का सफ़र

दिलजीत दोसांझ और प्रधानमंत्री ने X पर साँझा किया अनुभव 

दिलजीत दोसांझ X पर लिखते हैं- 2025 की शानदार शुरूआत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ यादगार मुलाकात। हमने संगीत सहित बहुत सारी चीजों पर बात की।

Advertisment

PM ने लिखा- दिलजीत दोसांझ के साथ शानदार बातचीत! वह वाकई बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं, उनमें प्रतिभा और परंपरा का मिश्रण है। हम संगीत, संस्कृति और बहुत कुछ के ज़रिए जुड़े हैं।

जानिए दिलजीत दोसांझ के अब तक के सफर के बारे में 

Advertisment

आज के समय दिलजीत दोसांझ किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी शुरुआत बहुत ही छोटे स्तर से की है। 40 वर्षीय पंजाबी गायक आज ग्लोबल स्टार हैं जिन्होंने Jimmy Fallon's The Tonight Show में 2024 में डेब्यू किया। US होस्ट Fallon की तरफ से दिलजीत दोसांझ को 'दुनिया का सबसे बड़ा पंजाबी कलाकार' कहा गया। अपने Dil-Luminati टूर में दिलजीत दोसांझ की तरफ से पंजाबी पहरावे को प्रमोट किया गया। उन्होंने 2023 में Coachella में परफॉर्म किया और वह ऐसा करने वाले पहले पंजाबी आर्टिस्ट हैं। इसके साथ ही उन्होंने Sia के साथ गाने में Collab किया और Ed shreen के इंडिया टूर में गेस्ट अपीयरेंस भी दी।

2003 से 2024 तक का लंबा रास्ता

दिलजीत दोसांझ सिर्फ सिंगर ही नहीं बल्कि एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं। उनका जन्म पंजाब के दोसांझ कलां गांव में हुआ। उनकी पहली एल्बम 2003 में रिलीज हुई थी। उन्होंने पंजाबी फिल्म 'द लाइन ऑफ़ पंजाब' से एक्टिंग का सफर शुरू किया।.बॉलीवुड में उन्होंने 2016 में 'उड़ता पंजाब' से डेब्यू किया। 2020 में दलजीत ने बिलबोर्ड के सोशल 50 चार्ट में इंटर किया। 2024 में दिलजीत दोसांझ ने बहुत कुछ धमाकेदार किया। उनकी मूवी 'अमर सिंह चमकीला' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई जिसमें परिणीति चोपड़ा ने उनके साथ काम किया। पंजाबी मूवी जट्ट & जूलियट 3 भी रिलीज हुई। उन्होंने Kalki 2898 AD में प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर की। इसके साथ ही दिलजीत ने 2024 में Dil-Luminati टूर का ग्रांड फिनाले अपने शहर लुधियाना में किया। पहले दिसंबर 29 को गुवाहाटी में टूर खत्म होना था लेकिन बाद में इसे बदल दिया गया।

Advertisment
PM Diljit Dosanjh PM Narendra Modi