Female Bigg Boss Winners: आज के समय में हम सभी रियलिटी शो से वाफिक हैं। कलर्स पर आने वाले रियलिटी शो बिग बॉस में अब तक तमाम नामी हस्तियों ने ट्राफी जीती है। यह सीरियल देश के युवाओं में काफी ज्यादा प्रसिद्द है और हर घर में देखा जाता है। साल 2006 में बिग बॉस की शुरुआत हुई थी तबसे यह रियलिटी शो लगातार चला आ रहा है। अब तक बोग बॉस के करीब 16 सीजन टीवी पर आ चुके हैं। हम बात करने वाले हैं बिग बॉस की ट्राफी जीतने वाली महिला विनर्स की। महिलाओं ने जिस तरह हर क्षेत्र में नाम बनाया है उसी तरह रियलिटी शोज को जीतने में भी वे पीछे नहीं हैं। आइये जानते हैं बिग बॉस की अब तक की महिला विनर्स के नाम।
बिग बॉस की फीमेल विनर्स के नाम
1. स्वेता तिवारी
स्वेता तिवारी बिग बॉस सीजन 4 जीतने वाली पहली महिला विनर हैं। उन्होंने सन् 2010 में बिग बॉस फाइनल जीतकर ट्रॉफी और 1 करोड़ रुपए अपने नाम किए। ये शो सलमान ख़ान ने होस्ट किया था और फर्स्ट रनरअप दिलीप सिंह को घोषित किया गया वहीं दूसरे रनरअप अश्मित पटेल रहे।
2. जूही परमार
बिग बॉस सीजन 5 की ट्रॉफी जूही परमार ने जीती थी। वहीं इस सीजन को संजय दत्त और सलमान खान ने मिलकर होस्ट किया था। इस सीजन के विजेता के तौर पर उन्हें बिग बॉस की ट्रॉफी और 1करोड़ रुपए इनाम दिया गया था। बिग बॉस का यह सीजन 2011 में टीवी पर प्रसारित किया गया था। इस सीजन की उपविजेता महक चहर बनीं थीं।
3. उर्वशी ढोलकिया
बिग बॉस सीजन 6 की विजेता उर्वशी ढोलकिया बनीं। इस सीजन को भी सलमान ख़ान ने होस्ट किया था। इस सीजन को जीतने पर उर्वशी ढोलकिया को ट्रॉफी के साथ-साथ 50 लाख रुपए की इनाम राशि भी मिली थी। उर्वशी के अतिरिक्त फर्स्ट रनरअप इमाम और सना सेकंड रनरअप बनीं। यह सीजन 2012 में आया था।
4. गौहर खान
गौहर ख़ान सन 2013 में बिग बॉस सीजन 7की विनर बनीं। इस सीजन को भी सलमान खान ने होस्ट किया था। गौहर खान को इनाम के तौर पर 50 लाख रुपए और बिग बॉस सीजन 7की ट्रॉफी मिली। गौहर ख़ान के अतिरिक्त तनीषा फर्स्ट रनरअप तथा एजाज दूसरे नंबर पर रहे।
5. शिल्पा शिंदे
बिग बॉस सीजन 11 की विनर शिल्पा शिंदे बनीं जिसमें उन्हें ट्रॉफी के साथ-साथ 44 लाख रुपए इनाम राशि मिली। इस शो को भी हमेशा की तरह सलमान ख़ान ने होस्ट किया। बिग बॉस का यह सीजन सन 2017 में आया था। इस सीजन की रनरअप हिना ख़ान बनीं थीं।
6. दीपिका कक्कड़
दीपिका कक्कड़ बिग बॉस सीजन 12 की विनर बनीं। इस सीजन को भी सलमान खान ने होस्ट किया। इस सीजन के विनर के तौर पर दीपिका को 30 लाख रुपए और बिग बॉस सीजन 12की ट्रॉफी दी गई। इस सीजन के रनरअप श्री संत रहे।
7. रुबीना दिलैक
रुबीना दिलैक ने बिग बॉस सीजन 14 की ट्रॉफी अपने नाम की। हमेशा की तरह सलमान खान ने ही इस शो को भी होस्ट किया। बिग बॉस का यह सीजन 2020 में आया था। रुबीना को अपनी ट्रॉफी के साथ 36 लाख रुपए इनाम के तौर पर मिले थे। इस सीजन के रनरअप राहुल वैद्य बने।
8. तेजस्वी प्रकाश
तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस सीजन 15 की विनर बनीं ये शो 2021 में टीवी पर आया था। तेजस्वी ने 40 लाख रुपए और बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं फर्स्ट रनरअप प्रतीक सहजपाल तथा सेकंड रनरअप करण कुंद्रा बने थे। जबकि शो के होस्ट सलमान खान हमेशा की तरह थे।