Women Centric Movies: सिनेमा का हम सभी के जीवन और समाज में बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है, हमारा रहन-सहन, पहनावा बोलचाल इन सभी में सिनेमा की कुछ न कुछ देन है, जहां ज्यादातर मूवीस में दो प्रेमी यह नायक और खलनायक के बीच का प्रतिबंध दिखाया जाता है,वही हम बात करेंगे कुछ ऐसे सिनेमा की जहां नायक के स्थान पर केवल नायिका है।
ऐसी फ़िल्में जो महिलाओं पर केंद्रित हैं
1. पीकू
इस फिल्म की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण है, और उनके पिता का किरदार अमिताभ बच्चन ने निभाया है, इस फिल्म में ऐसी महिला का कार्य निभाया है जो अपने कार्यालय का काम और अपने पिता दोनों को भलीभांति स्वयं संभालती हैं, यह फिल्म साबुन धारणा को हटाती है जो कहते हैं कि केवल पुत्र ही अपने परिवार को संभाल सकता है।
2. क्वीन
इस फिल्म की अभिनेत्री कंगना रनौत है, इस फिल्म के द्वारा यह सीखने को मिलता है,की महिला को जीवन में प्रसन्न रहने के लिए अभी भी पुरुष की आवश्यकता नहीं है, इस फिल्म में जब रानी को जब उनका मंगेतर शादी के पहले ही मना कर देता है तब रानी अकेले हनीमून पर जाते हैं पुरानी के जीवन का सबसे खूबसूरत सफर होता है जब उनको प्रतीत होता है कि केवल प्रसन्नता के लिए एक पुरुष की आवश्यकता नहीं है मैं स्वयं ही काफी है।
3. थप्पड़
इस मूवी के अभिनेत्री तापसी पन्नू है, इस मूवी में पितृत्व को दर्शाया गया है कि कैसे महिलाओं पर हाथ उठाना आम बात है, एक माफी मांगने से एक महिला के जीवन की सारी पीड़ा दूर नहीं हो जाती ।
4. नीरजा
यह फिल्म सत्य घटना पर आधारित है जिसमें नीरजा का किरदार सोनम कपूर ने निभाया है, इस फिल्म में आतंकवादियों के सामने किस प्रकार नीरजा भनोट ने अपना साहस दिखाया यह भली-भांति दिखाया गया है।
5. मैरी कॉम
यह फिल्में सत्य घटना पर आधारित है जिसमें मैरी कॉम का किरदार प्रियंका चोपड़ा ने निभाया है मेरीकॉम के जीवन का संघर्ष दिखाया गया है और खूबसूरत तरीके से दर्शाया है, एक आम लड़की से उनका ओलंपिक तक का सफर।