Empowering Women: हर महिला को अपना जीवन अपने हिसाब से जीने की पूरी स्वतंत्रता है। आज कल के समय में महिलाओं को किसी भी चीज के लिए किसी पर डिपेंड रहने की आवश्यकता नहीं है। महिलाएं अपने जीवन में जो चाहें कर सकती हैं और उन्हें अपने किसी भी कार्य के लिए किसी से माफ़ी फील करने की आवश्यकता नहीं है। चाहे वह अपनी फीलिंग को लेकर हो या अपने स्वास्थ्य को लेकर या फिर अपने काम को लेकर। महिलाओं को किसी और के बारे में सोचने और लोग उनके बारे में क्या प्रतिक्रिया देंगे इस पर ज्यादा विचार करने की आवश्यकता नहीं है। आइये जानते हैं कि किन बातों के लिए महिलाओं को कभी भी माफ़ी नहीं महसूस करनी चाहिए।
चीजें जिनके लिए महिलाओं को माफ़ी नहीं मांगनी चाहिए
1. इमोशंस को एक्सप्रेस करने में
महिलाओं को अपने इमोशंस को शो करने या इमोशनल होने के लिए माफी नहीं मांगनी चाहिए। इमोशंस इंसान होने का एक नेचुरल पार्ट हैं और उन्हें एक्सप्रेस करना सही है।
2. बाउंड्रीज सेट करने के लिए
हर किसी को अपनी पर्सनल और प्रोफ़ेशनल रिलेशनशिप में बाउंड्रीज सेट करने का राइट है। महिलाओं को गिल्टी फील किए बिना बाउंड्रीज स्टैब्लिश करने में एंपावर्ड फील करना चाहिए।
3. करियर को आगे बढ़ाने के लिए
महिलाओं को अपने करियर में सक्सेस के लिए प्रयास करने के लिए माफी नहीं मांगनी चाहिए। प्रोफेशनल ग्रोथ के लिए एंबिशियस होना और डेडीकेटेड होना सराहनीय गुण हैं।
4. ना बोलने के लिए
जब वे कंफर्टेबल नहीं हैं या कुछ करने की इच्छुक नहीं हैं तो ना कहना ज़रूरी है। महिलाओं को अपनी भलाई को प्रायोरिटी देने और ज़रूरत पड़ने पर ना बोलने के लिए माफी नहीं मांगनी चाहिए।
5. ड्रेसिंग और स्टाइल
महिलाओं को अपनी पसंद के लिए माफी मांगने की ज़रूरत महसूस किए बिना अपनी इच्छानुसार कपड़े पहनने और स्टाइल करने का राइट है।
6. अपने शरीर के बारे में ख़ुद डिसीजंस लेने के लिए
हर एक महिला को अपने शरीर से जुड़े सभी डिसीजंस ख़ुद लेने का अधिकार होता है चाहे वह रीप्रोडक्टिव हेल्थ, लाइफस्टाइल या अपियरेंस से रिलेटेड हो, महिलाओं को ऐसे डिसीजंस लेने के लिए माफी नहीं मांगनी चाहिए जो उनकी बॉडी और लाइफ़ को अफेक्ट करते हैं।
7. कॉन्फिडेंटली अपने ओपेनियंस को सबके सामने रखने के लिए
महिलाओं को बोलने के लिए और आत्मविश्वास से अपने थॉट्स,अपने ओपेनियंस और कंसर्न्स को एक्सप्रेस करने पर कभी भी माफी नहीं मांगनी चाहिए। आपके पर्सपेक्टिव्स भी उतने ही वैलिड हैं जितने के किसी और के।
8. अकेले रहने के लिए
जरूरी नहीं है कि हर महिला को रिश्ते में रहने की ज़रूरत हो तो अगर वे सिंगल रहना चाहती हैं तो रिलेशनशिप में रहने के लिए प्रेशर फील नहीं करना चाहिए या सिंगल रहने के लिए माफी मांगने की ज़रूरत नहीं है। सिंगल रहना एक सोच-समझकर लिया गया डिसीजन होता है और यह एक इंडिविजुअल की अपनी च्वाइस हो सकती है।