Advertisment

Bollywood: बॉलीवुड के इन सितारों की पहली फिल्में

बॉलीवुड मे कई ऐक्टर है जिन्होंने अपने ऐक्टिंग के जरिए लोगों के दिलों मे जगह बनाई है। वह ऐक्टर अपनी प्रतिभा और मेहनत से आज यह जगह बना पाए है। लेकिन क्या आप जानते है इन ऐक्टर की पहली फिल्मों के बारे मे?

author-image
Pratibha Murmu
New Update
First Movies Of These Bollywood Actors

First Movies Of These Bollywood Actors (Image Credit: Pinterest)

Bollywood: बॉलीवुड में कई ऐक्टर है जिन्होंने अपने ऐक्टिंग के जरिए लोगों के दिलों मे जगह बनाई है। वह ऐक्टर अपनी प्रतिभा और मेहनत से आज यह जगह बना पाए है। लेकिन क्या आप जानते है इन ऐक्टर की पहली फिल्मों के बारे मे? 

Advertisment

बॉलीवुड के इन सितारों की पहली फिल्में 

1. Kiara Advani  

कियारा आडवाणी अपनी ऐक्टिंग करिअर की शुरुआत 2014 की फिल्म 'फगली' के साथ की है। यह फिल्म मे 4 कॉलेज के दोस्त होते है जिनका नाम देव, गौरव, आदित्य और देवी है जहाँ देवी का रोल कियारा आडवाणी द्वारा निभाया गया है।  यह दोस्त को एक पुलिस किसी मर्डर को लेकर ब्लैकमेल करता है जिस मर्डर को वह खुद किया है और आरोप उन दोस्तों पर लगाता है। और इसी आरोप से बचने के लिए वह दोस्त पूरी कोशिस करते है। 

Advertisment

2. Alia Bhatt   

आलिया भट्ट ने अपनी फिल्म की शुरुआत 1999 की फिल्म संघर्ष से की है जहाँ वह अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा के साथ चाइल्ड ऐक्टर के रूप मे काम की है। इसके बाद वह 2012 की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' के साथ शुरू की जहाँ वह वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ काम की है। यह फिल्म मे अभिमन्यु और रोहन बहुत अच्छे दोस्त होते है लेकिन एक टाइटल को अपने नाम करने के कारण उनके दोस्ती पर असर पड़ता है और अभिमन्यु भी उसके दोस्त रोहन की प्रेमिका शनाया से प्यार करने लगता है। 

3. Sara Ali Khan  

Advertisment

सारा अली खान ने अपनी फिल्म की शुरुआत 2018 की फिल्म 'केदारनाथ' से की है जहाँ उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम किया है। इस फिल्म मे मंसूर एक मुस्लिम कुली है जिसे हिन्दू पुजारी की खूबसूरत बेटी से प्यार हो जाता है। लेकिन उनके प्यार की परीक्षा उनके बीच हुए गलतफहमी और प्रकृति के प्रकोप से होती है। 

4. Shah Rukh Khan  

शाहरुख खान ने अपनी फिल्म की शुरुआत 1992 की फिल्म 'दीवाना' से की थी जहाँ उन्होंने दिव्य भारती, ऋषि कपूर और अमरीश पूरी के साथ काम किया है। यह फिल्म मे काजल नाम की लड़की शादी के बाद ही विधवा हो जाती है जब उसके पति की उनके दुश्मनों द्वारा हत्या हो जाती है। काजल नए शहर जाती है जहाँ वह राजा नाम के लड़के से शादी कर लेती है। लेकिन उनके ज़िंदगी मे एक बड़ा बदलाव आता है जब उनका पहला पति मरने के बाद भी वापस लौट आता है।  

5. Hrithik Roshan  

ऋतिक रोशन ने अपनी फिल्म की शुरुआत फिल्म 'कहो ना प्यार है' से की है जहाँ वह अमीषा पूरी और अनुपम खेर के साथ काम किया है। यह फिल्म मे सोनिया और रोहित एक दूसरे से काफी प्यार करते है लेकिन रोहित की रहस्यमयी तरीके से मौत हो जाती है। इन सब से बाहर निकलने के लिए सोनिया न्यूज़ीलैंड चली जाती है जहाँ उसे रोहित जैसे दिखने वाला उसका हमशकल राज से मुलाकात होती है जो बाद मे रोहित के हत्यारा के बारे मे ढूंढने मे सोनिया की मदद करता है। 

Bollywood Alia bhatt Sara Ali Khan Kiara Advani
Advertisment