Advertisment

Sara Ali Khan: जानिए बॉलीवुड की इस उभरती हुई स्टार के बारे में

सारा अली खान ने बॉलीवुड मे कदम रखते ही अपनी ऐक्टिंग से तहलका मचा दिया। सारा ने अपनी ऐक्टिंग के जादू से लोगों के दिलों मे जल्द ही जगह बना ली। आज के समय मे वह उभरती हुई स्टार है जो अपनी प्रतिभा से अपनी पहचान बना रही है।

author-image
Pratibha Murmu
New Update
Sara Ali Khan

The Journey of Sara Ali Khan (Image Credit- IMDb)

Sara Ali Khan: सारा अली खान ने बॉलीवुड मे कदम रखते ही अपनी ऐक्टिंग से तहलका मचा दिया। सारा ने अपनी ऐक्टिंग के जादू से लोगों के दिलों मे जल्द ही जगह बना ली। लोग उन्हे काफी पसंद करते है और साथ ही उनके प्रतिभा की काफी तारीफ भी करते है। आज के समय मे वह उभरती हुई स्टार है जो अपनी प्रतिभा से अपनी पहचान बना रही है। 

Advertisment

जानिए बॉलीवुड की इस उभरती हुई स्टार के बारे में 

सारा अली खान का जन्म 12 अगस्त 1995 को महाराष्ट्र के बॉम्बे मे पटौदी परिवार मे हुआ था। वह अमृता सिंह और सैफ आली खान की बेटी है। कोलम्बिया यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रैजवैशन की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने 2018 मे अपनी ऐक्टिंग का करिअर रोमांटिक फिल्म केदारनाथ और एक्शन फिल्म सिंबा के साथ शुरू की।  

दोनों ही फिल्म काफी सफल रही और उन्हे इन फिल्मों के लिए बेस्ट फीमैल डैब्यू के लिए फिल्मफेर अवॉर्ड भी मिला। वह पहले के समय मे अपने वजन को लेकर काफी संघर्ष की थी। और फिट रहने के लिए काफी वर्काउट के साथ सख्त डाइट बनाए रखना पड़ा। 

Advertisment

जानिए सारा का बॉलीवुड का सफर 

सारा ने अपना डैब्यू 2018 के रोमांटिक फिल्म केदारनाथ से की थी जहा वह हिन्दू लड़की का किरदार निभा रही थी जो एक मुस्लिम लड़के से प्यार करने लगती है जिसका किरदार सुशांत सिंह राजपूत द्वारा निभाया गया। यह फिल्म काफी सफल गई और लोगों ने सारा के प्रदर्शन की तारीफ की। उन्हे इस फिल्म के लिए Filmfare Award for Best Female Debut और IIFA Award for Star Debut of the Year-Female मिला।

केदारनाथ के सफलता के बाद उन्होंने रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा मे काम किया जहा रणवीर सिंह भी थे। यह फिल्म 2018 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिन्दी फिल्म बनी। उसके बाद उन्होंने कई फिल्में दी जैसे Love Aaj Kal जहा वो कार्तिक आर्यन के साथ काम की थी। फिर उनकी फिल्म Coolie No.1 जो वरुण धवन के साथ आई। फिर उनकी फिल्म Atrangi Re आई जो धनुष और अक्षय कुमार के साथ थी जिसमे एक भागी हुई महिला की शादी एक ऐसे लड़के से कर दी जाती है जिसकी पहले से सगाई हुई हो। स्तिथि तब खराब होती है जब लड़की का प्रेमी वह पहुँच जाता है। सारा ने इसके बाद Gaslight और Zara Hatke Zara Bachke जैसी फिल्में भी दी।  

Sara Ali Khan
Advertisment