/hindi/media/media_files/2025/04/10/Jkkd0CmeSlPQkNioCTyA.png)
Photograph: (Gauhar Khan/Instagram)
Gauhar Khan Announced Second Pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल गौहर खान एक बार फिर मां बनने वाली हैं। 41 वर्षीय गौहर ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा वीडियो शेयर कर अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है। इस खुशखबरी को सुनते ही फैंस और सेलेब्स की ओर से उन्हें बधाइयों की बाढ़ आ गई है। साल 2023 में गौहर और उनके पति जैद दरबार के पहले बेटे का जन्म हुआ था। अब यह जोड़ा फिर से पैरेंट्स बनने के लिए तैयार है और सोशल मीडिया पर इस पल को खुलकर मना रहा है।
Gauhar Khan फिर से बनने वाली हैं मां: पति जैद दरबार के साथ सोशल मीडिया पर दी खुशखबरी
गुरुवार को गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक खूबसूरत वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह अपने पति जैद दरबार के साथ डांस करती नजर आईं। वीडियो के अंत में गौहर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हैं और मुस्कुराते हुए बताती हैं कि वह दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। इस खास पल को दोनों ने बहुत प्यार से पेश किया है और वीडियो को देखने वाले इसे बेहद क्यूट और इमोशनल बता रहे हैं।
गौहर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “बिस्मिल्लाह, आप सभी के प्यार और प्रार्थनाओं की जरूरत है। चलिए इस दुनिया को प्यार से भर दें। आ रहा है दूसरा बेबी। #GAZABaby2.”
सेलेब्स और फैंस ने दी शुभकामनाएं
गौहर की इस पोस्ट पर सेलेब्स ने भी दिल खोलकर शुभकामनाएं दी हैं। अनीता हसनंदानी, विशाल ददलानी, माही विज, सबा इब्राहिम सहित कई नामी हस्तियों ने उन्हें बधाई दी और आने वाले नन्हे मेहमान के लिए दुआएं कीं। फैंस भी इस खबर से बेहद खुश हैं और दोनों को प्यार और आशीर्वाद भेज रहे हैं।
गौहर और जैद की लव स्टोरी और परिवार
गौहर खान और जैद दरबार की मुलाकात लॉकडाउन के दौरान हुई थी, जो जल्द ही दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई। दोनों ने 25 दिसंबर 2020 को शादी की थी। दिसंबर 2022 में गौहर ने पहली बार प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी और 10 मई 2023 को उनके बेटे का जन्म हुआ। अब यह जोड़ी दूसरी बार पैरेंट बनने की तैयारी कर रही है।
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
Follow Us