Advertisment

Bollywood: जानिए पांच बॉलीवुड फिल्में जो LGBTQ पर आधारित हैं

प्रेरणादायक | बॉलीवुड: हमारे देश में एलजीबीटीक्यू एक बहुत ही महत्वपूर्ण एवं संगीन मुद्दा है जिसपर खुलकर बात करना आवश्यक है और इसे एक माध्यम हमारे भारतीय सिनेमा ने भी दिया है आज कितने ही फिल्में इस मुद्दे पर बनाई जाती है ताकि लोगों का मार्गदर्शन हो सकेI

author-image
Sukanya Chanda
New Update
ell(The Hollywood Reporter).png

Get To Know These 5 LGBTQ Based Bollywood Films (image credit- The Hollywood Reporter)

Get To Know These 5 LGBTQ Based Bollywood Films: पहले भी बॉलीवुड में  एलजीबीटीक्यू पर आधारित फिल्में बनी है लेकिन उन पर खुलकर बात नहीं की गई है और कभी कबार तो इसे एक कॉमेडी के रूप में भी दिखाने की कोशिश की गई है लेकिन असल बात पर कभी सामने से जोड़ नहीं दिया गयाI हैI जैसे-जैसे ज़माना बदल रहा है वैसे-वैसे लेखककों एवं निर्देशकों की सोच में भी बदलाव आया है और अब कितने बॉलीवुड फिल्म इस विषय पर बन चुकी है जो इस कम्युनिटी के बारे में सामने से बात करती है और समाज को इनके हक और आवश्यकताओं के बारे में ज्ञात करवाती हैI 

Advertisment

कौन सी बॉलीवुड फिल्में एलजीबीटीक्यू पर आधारित है?

1. कपूर एंड संस (2016)

धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर में बनी और शकुन बत्रा की निर्देशित की गई यह फिल्म परिवार और उनके मुश्किलों को काफ़ी गंभीर रूप से दर्शाती है लेकिन जो गौर फरमाने वाली बात है कि इस फिल्म में फवाद खान के निभाए गए किरदार राहुल कपूर हमें यह सिखाती है कि आपके बेटे का अस्तित्व चाहे जो भी हो पर उससे यह नहीं बदल जाता कि वह आपका बेटा है और उसे भी अपने मर्जी से जीने का पूरा हक हैI फिल्म में दूसरी मुख्य भूमिका निभाई है ऋषि कपूर, रजत कपूर, रत्ना पाठक शाह, सिद्धार्थ मल्होत्रा एवं आलिया भट्ट नेI आप इस फिल्म को एमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैI

Advertisment

2. एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा (2019)

शैली चोपड़ा धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म स्वीटी (सोनम कपूर) नामक एक युविका के संघर्ष के बारे में बताती है जो अपना अस्तित्व अपने परिवार के रूढ़िवादी विचारधारा के कारण छुपाती है और सामने आने से डरती हैI वह अपने पिता के खुशी के लिए किसी और से शादी करने के लिए तैयार भी हो जाती है लेकिन बाद में यह ठान लेती है कि वह खुद के लिए लड़ेगीI फिल्म में और भी कई बेहतरीन कलाकार हैं जैसे कि अनिल कपूर जूही चावला एवं राजकुमार रावI इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैI

3. शुभ मंगल ज़्यादा सावधान (2020)

Advertisment

हितेश केवाल्या के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आयुष्मान खुराना एवं जितेंद्र कुमार कार्तिक सिंह एवं अमन त्रिपाठी की मुख्य भूमिका निभाते हैI यह फिल्म दो गे पार्टनर्स के संबंध पर आधारित है जिन्हें अपने परिवारवालों एवं समाज से लड़ना पड़ता है यह बताने के लिए कि दूसरे सेक्सुअलिटी के लोगों को भी जीने और प्यार करने का समान रूप से अधिकार हैI फिल्म में और भी कई नामी कलाकार है जैसे कि गजराज राव, नीना गुप्ता एवं पंखुड़ी अवस्थीI आप यह फिल्म एमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैI

4. चंडीगढ़ करे आशिकी (2021)

अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी यह फिल्म आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर को मुख्य भूमिकाओं में दिखाती हैI उनके किरदार मनु और मानवी दोनों एक दूसरे के साथ शारीरिक संबंध स्थापित करते है जिससे कि मनु को पता चलता है कि मानवी एक ट्रांस औरत है और वह उसे इनकार कर देता हैI हालांकि बाद में मनु खुदको इस विषय पर शिक्षित करता है और यह जानता है कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है और वह मानवी की आत्मा से प्यार करता है ना की उसकी सेक्सुअलिटी सेI फिल्म में दूसरी मुख्य भूमिकाओं में है- तानिया अब्रॉल अभिषेक बजाज और कंवलजीत सिंहI आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैI

Advertisment

5. बधाई दो (2022)

डायरेक्टर हर्षवर्धन कुलकर्णी के निर्देशन में बनी यह फिल्म शरदूल और सुमी नामक एक लड़का और लड़की की कहानी है जो अपनी शादी का झूठा नाटक करते है अपने इंडिविजुअल पार्टनर के साथ अपने परिवार वालों से छुपा कर रहने के लिए लेकिन फिल्म में यह भी दिखाया जाता है कि आपकी सेक्सुअलिटी अलग होने से आपसे प्यार करने का हक नहीं छीन जाता और यह छुपाने वाली बात बिल्कुल नहीं हैI गुलशन देवैया, सीमा चड्डा और चूम दरंग भी मुख्य किरदार निभा रहे हैI आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैI

Advertisment