नीरज घायवान की Homebound की ऑस्कर 2026 में धमाकेदार एंट्री

नीरज घोषवानी की फीचर फिल्म होमबाउंड, जिसमें जाह्नवी कपूर, विशाल जठवा और इशान खट्टर मुख्य भूमिका में हैं, को कान्स और TIFF समेत कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में भारी सराहना मिली है।

author-image
Rajveer Kaur
एडिट
New Update
Homebound Set for Gala Screening at TIFF 2025

Photograph: (Karan Johar/ IG)

Homebound to Represent India at Oscars 2026: नीरज घायवान फिर से भारतीय सिनेमा का नाम रोशन करेंगे। उनकी ड्रामा फिल्म होमबाउंड को 2026 के ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री चुना गया है। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने कहा कि यह निर्णय जूरी ने सर्वसम्मति से लिया। फिल्म में इशान खट्टर, विशाल जठवा और जाह्नवी कपूर हैं। निर्माता करण जौहर ने इसे "प्यार और मेहनत की कहानी" बताया और गर्व जताया, जबकि सह-लेखक सुमित रॉय ने कहा कि यह "बहुत बड़ा सम्मान" है।

Advertisment

नीरज घायवान की Homebound की ऑस्कर 2026 में धमाकेदार एंट्री

'होमबाउंड' दो बचपन के दोस्तों की कहानी है, जो उत्तर भारत के एक छोटे से गांव से हैं और पुलिस अफसर बनने का सपना देखते हैं। जब उनका सपना सच होने के करीब आता है, तो हालात और मजबूरी उनकी दोस्ती की कसौटी बन जाते हैं। नीरज घेवन ने इस फिल्म को “दोस्ती, आत्मसम्मान और जिंदा रहने की जद्दोजहद पर आधारित एक बहुत ही निजी कहानी” बताया है।

होमबाउंड को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान

इस साल की शुरुआत में 'होमबाउंड' अकेली भारतीय फीचर फिल्म थी जिसे Cannes Film Festival में जगह मिली। यह फिल्म Un Certain Regard सेक्शन में दिखाई गई थी। धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिशियल X अकाउंट के मुताबिक, फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद दर्शकों ने 9 मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाईं, जो इसकी जबरदस्त सराहना का सबूत है।

Advertisment

यह नीरज घेवन का Cannes में पहला बड़ा मौका नहीं था। उनकी डेब्यू फिल्म मसान, जिसमें विक्की कौशल और ऋचा चड्ढा थे, भी Cannes Film Festival में दिखाई गई थी। मसान ने उस समय Un Certain Regard Special Prize और FIPRESCI Prize जैसे दो बड़े अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे।

होमबाउंड टीम

होमबाउंड करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस, लेखक वरुण ग्रोवर और प्रोड्यूसर सोमेश मिश्रा के बीच एक खास कोलैबोरेशन है।इस फिल्म से पहले Cannes प्रीमियर से ही दिग्गज फिल्ममेकर मार्टिन स्कॉर्सेसी बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जुड़ चुके थे।

नीरज घेवन के साथ इस कोलैबोरेशन पर स्कॉर्सेसी ने कहा, "मैंने नीरज की पहली फिल्म मसान 2015 में देखी थी और मुझे वो बहुत पसंद आई। जब मेलिटा टॉस्कन डु प्लांटिए ने उनकी दूसरी फिल्म का प्रोजेक्ट भेजा, तो मैं उत्सुक हो गया। मुझे इसकी कहानी, संस्कृति और सोच बहुत अच्छी लगी, और मैं इसमें मदद करना चाहता था। नीरज ने एक बेहद खूबसूरत फिल्म बनाई है, जो भारतीय सिनेमा में एक अहम योगदान है।”

Advertisment
Cannes