/hindi/media/media_files/2025/07/25/homebound-set-for-gala-screening-at-tiff-2025-2025-07-25-12-47-47.png)
Photograph: (Karan Johar/ IG)
Neeraj Ghaywan’s Homebound to Premiere at TIFF 2025 After Cannes Success: नीरज घेवन एक बार फिर भारतीय सिनेमा का परचम लहराने को तैयार हैं। उनकी फिल्म 'होमबाउंड' का नॉर्थ अमेरिका प्रीमियर सितंबर 2025 में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में होगा। ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर स्टारर यह फिल्म Gala Presentation कैटेगरी में दिखाई जाएगी। प्रोड्यूसर करण जौहर ने यह खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की। इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा, "इस प्रतिष्ठित फेस्टिवल का हिस्सा बनकर बेहद खुशी हो रही है – धर्मा के लिए एक और गर्व का मौका।”
नीरज घेवन की Homebound को TIFF 2025 में मिलेगी जगह, टीज़र जारी
'होमबाउंड' दो बचपन के दोस्तों की कहानी है, जो उत्तर भारत के एक छोटे से गांव से हैं और पुलिस अफसर बनने का सपना देखते हैं। जब उनका सपना सच होने के करीब आता है, तो हालात और मजबूरी उनकी दोस्ती की कसौटी बन जाते हैं। नीरज घेवन ने इस फिल्म को “दोस्ती, आत्मसम्मान और जिंदा रहने की जद्दोजहद पर आधारित एक बहुत ही निजी कहानी” बताया है।
होमबाउंड को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान
इस साल की शुरुआत में 'होमबाउंड' अकेली भारतीय फीचर फिल्म थी जिसे Cannes Film Festival में जगह मिली। यह फिल्म Un Certain Regard सेक्शन में दिखाई गई थी। धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिशियल X अकाउंट के मुताबिक, फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद दर्शकों ने 9 मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाईं, जो इसकी जबरदस्त सराहना का सबूत है।
9 minutes of pure love & applause!🤌🏻
— Dharma Productions (@DharmaMovies) May 21, 2025
Team Homebound receiving all the appreciation at @Festival_Cannes! pic.twitter.com/QFlnw13810
यह नीरज घेवन का Cannes में पहला बड़ा मौका नहीं था। उनकी डेब्यू फिल्म मसान, जिसमें विक्की कौशल और ऋचा चड्ढा थे, भी Cannes Film Festival में दिखाई गई थी। मसान ने उस समय Un Certain Regard Special Prize और FIPRESCI Prize जैसे दो बड़े अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे।
होमबाउंड टीम
होमबाउंड करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस, लेखक वरुण ग्रोवर और प्रोड्यूसर सोमेश मिश्रा के बीच एक खास कोलैबोरेशन है।इस फिल्म से पहले Cannes प्रीमियर से ही दिग्गज फिल्ममेकर मार्टिन स्कॉर्सेसी बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जुड़ चुके थे।
नीरज घेवन के साथ इस कोलैबोरेशन पर स्कॉर्सेसी ने कहा, "मैंने नीरज की पहली फिल्म मसान 2015 में देखी थी और मुझे वो बहुत पसंद आई। जब मेलिटा टॉस्कन डु प्लांटिए ने उनकी दूसरी फिल्म का प्रोजेक्ट भेजा, तो मैं उत्सुक हो गया। मुझे इसकी कहानी, संस्कृति और सोच बहुत अच्छी लगी, और मैं इसमें मदद करना चाहता था। नीरज ने एक बेहद खूबसूरत फिल्म बनाई है, जो भारतीय सिनेमा में एक अहम योगदान है।”