Valentine Day: प्यार एक भावना है जो आमतौर पर किसी के प्रति एक मजबूत स्नेह से जुड़ी होती है। आज हर कोई वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर रहा। 14 February प्यार भरा दिन होता है। इस दिन अधिकतर प्रेमी या प्रेमिका अपना प्यार एक दूसरे के सामने जाहिर करते हैं। ऐसे में कुछ प्रेमी या प्रेमिका सरप्राइज देते हैं, कुछ गिफ्ट देते हैं और कुछ उनके साथ समय बिताते हैं। आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे पांच ऐसी रोमांटिक मूवीस जो आप अपने पार्टनर के साथ देख सकते हो।
Five Romantic Movies For Valentine Day
1. कल हो ना हो
यह मूवी 28 नवंबर 2003 में रिलीज हुई और बॉलीवुड की उस समय की फेमस रोमांटिक मूवी में से एक थी। आज भी इस मूवी का और गाने का क्रेज बॉलीवुड में पहले के तरह ही है। मूवी के डायरेक्टर का नाम निखिल आडवाणी है। कल हो ना हो मूवी हो आप हिंदी, उर्दू, पंजाबी, अंग्रेजी, गुजराती भाषा में देख सकते हैं। इस मूवी में नैना अपना उदासी भरा जीवन जी रही होती है और नैना खुद में नयापन पाती है। जब नैना की जीवन में अमन आता है, नैना अमन से प्यार करने लगती है। मगर अमन खुद को शादीशुदा नैना को बताता है और नैना और रोहित को करीब लाने की कोशिश करता है।
2. कहो ना प्यार है
यह फिल्म 14 जनवरी 2000 में रिलीज हुई और उस समय की सबसे रोमांटिक फिल्म के साथ-साथ फेमस मूवी थी। चाहे इस मूवी को 100 बाहर ही क्यों ना देख लो यह हमेशा नई ही लगती है। मूवी के डायरेक्टर का नाम राकेश रोशन है। इस मूवी में सोनिया और रोहित एक दूसरे से प्यार करते हैं मगर रोहित की रहस्यमय हालत में मौत हो जाती है। ऐसे में सोनिया बेहद दुखी होती है और न्यूजीलैंड चली जाती है और वहां जाकर रोहित जैसे शक्ल वाले इंसान राज से सोनिया मिलती है।
3. टाइटेनिक
टाइटेनिक एक हॉलीवुड मूवी है जो बॉलीवुड में 13 मार्च 1998 रिलीज हुई थी। टाइटेनिक मूवी के डायरेक्टर का नाम जेम्स कैमरोन है। यह हॉलीवुड मूवी हिंदी में डबिंग है। इस मूवी में एक्ट्रेस की शादी एक कुलीन परिवार से सत्रह वर्षीय रोज़ से तय हो जाती है। मगर जब एक्ट्रेस टाइटेनिक में यात्रा करती है तब वहां उन्हें एक कलाकार जैक डॉसन से प्यार हो जाता है।
4. जाने तू या जाने ना
इमरान खान और जेनेलिया डिसूजा अभिनीत उम्र की कहानी। कहानी दो सबसे अच्छे दोस्तों की है जो एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं। यह फिल्म प्यार और दोस्ती को एक तरह से प्रदर्शित करती है जो बॉलीवुड फिल्म में आना मुश्किल है। यह फिल्म 4 जुलाई 2008 में रिलीज हुई थी और इस मूवी के डायरेक्टर का नाम अब्बास टायरवाला है।
5.जब वी मेट
जब वी मेट मूवी में शाहिद कपूर और करीना कपूर ने एहम भूमिकाएँ निभाई थीं। 'जब वी मेट' यकीनन प्यार करने वालों के दिलों को छू लेगी। मूवी 26 अक्टूबर 2007 में रिलीज हुई थी और इस मूवी के डायरेक्टर का नाम इम्तियाज अली है। आपको बता दें की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में 50.9 करोड़ उस समय कमाई थी।