/hindi/media/media_files/2025/07/25/indian-films-to-be-featured-at-tiff-2025-2025-07-25-13-26-21.png)
टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) का 50वां एडिशन इस साल 4 से 14 सितंबर तक होगा। इस बार 80 से ज्यादा देशों की खास फिल्मों के साथ-साथ कुछ चुनिंदा भारतीय फिल्मों को भी जगह मिली है। यहां देखिए उन भारतीय फिल्मों की लिस्ट जो सितंबर 2025 में TIFF में दिखाई जाएंगी:
Sholay से लेकर Homebound तक: TIFF 2025 में दिखेंगी ये भारतीय फिल्में
Homebound
धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म में जान्हवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा मुख्य भूमिकाओं में हैं। होमबाउंड TIFF 2025 में Gala Presentation सेक्शन में दिखाई जाएगी। नीरज घेवन की ये फिल्म दो दोस्तों की कहानी है, जिनकी दोस्ती पुलिस बनने की दौड़ में और राजनीतिक तनाव के बीच बदलने लगती है।
Bayaan
जब एक सम्मानित धार्मिक नेता पर गुमनाम रूप से यौन शोषण का आरोप लगता है, तो नई पुलिस अफसर रूही सच्चाई की तलाश में सत्ता, डर और खामोश पीड़ितों से लड़ती है। बयां TIFF 2025 के Discovery Section में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म है। बिकास रंजन मिश्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में हुमा कुरैशी, चंद्रचूड़ सिंह, सचिन खेडेकर समेत कई कलाकार नजर आएंगे। Platoon One Films के शिलादित्य बोरा द्वारा प्रोड्यूस की गई ये फिल्म एक दमदार कहानी पेश करती है।
Sholay
भारत की सबसे आइकॉनिक फिल्म शोले TIFF 2025 में 50वीं सालगिरह पर स्पेशल रेस्टोरेशन प्रीमियर के रूप में दिखाई जाएगी। रमेश सिप्पी की यह क्लासिक एक बार फिर दर्शकों को जय-वीरू की दोस्ती, वीरू-बसंती की मस्ती, गब्बर की दहशत और ठाकुर की गरिमा से रूबरू कराएगी। सलीम-जावेद की लिखी यह फिल्म 70 के दशक के बॉलीवुड का जादू फिर से बड़े पर्दे पर जिंदा करेगी, इस बार नॉर्थ अमेरिका में।
Monkey In A Cage
मंकी इन अ केज का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है और फिल्म में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म Toronto International Film Festival 2025 में प्रीमियर करेगी। सच्ची घटनाओं से प्रेरित इस फिल्म को पाताल लोक के क्रिएटर सुदीप शर्मा और अभिषेक बनर्जी ने लिखा है। निकिल द्विवेदी द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा भी अहम किरदार निभा रही हैं। बॉबी देओल ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, "एक ऐसी कहानी जो बताई नहीं जानी चाहिए थी। लेकिन अब TIFF 2025 के ऑफिशियल सेलेक्शन में शामिल है।"