IIFA Awards 2025: 'लापता लेडीज' ने जीते 10 अवार्ड्स, जानें पूरी लिस्ट

8 मार्च से IIFA Awards 2025 की शुरुआत हुई। जयपुर में 8 और 9 मार्च दो दिन के लिए महफिल सजी जिसमें कई बॉलीवुड सितारे पहुंचे। इस बार इंटरनेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल (IIFA) अपने 25 साल पूरे कर रहा है जिसके चलते जयपुर में ग्रैंड सेलिब्रेशन हुआ।

author-image
Rajveer Kaur
एडिट
New Update
IIFA Awards 2025

Photograph: (IIFA )

Jaipur Shines Bright as IIFA Awards 2025 Celebrates 25 Years: 8 मार्च से IIFA Awards 2025 की शुरुआत हुई। जयपुर में 8 और 9 मार्च दो दिन के लिए महफिल सजी जिसमें कई बॉलीवुड सितारे पहुंचे। इस बार इंटरनेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल (IIFA) अपने 25 साल पूरे कर रहा है जिसके चलते जयपुर में ग्रैंड सेलिब्रेशन हुआ। इस बार के वेन्यू के लिए जयपुर प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केंद्र (JECC), सीतापुरा को चुना गया है जो दक्षिण एशिया के सबसे बड़े सम्मेलन केंद्रों में से एक है। चलिए पूरी डिटेल्स जानते हैं-

Advertisment

देखिए दोनों दिन के विजेताओं की पूरी लिस्ट 

IIFA Digital Awards

  • बेस्ट फिल्म: 'अमर सिंह चमकीला'
  • बेस्ट डायरेक्टर: इम्तियाज अली, अमर सिंह चमकीला
  • परफोर्मेंस इन लिडिंग रोल Male (फिल्म): विक्रांत मैसी, सेक्टर 36
  • परफोर्मेंस इन लिडिंग रोल Female (फिल्म): कृति सनोन, दो पत्ती
  • परफोर्मेंस इन सपोर्टिंग रोल  Female (फिल्म): अनुप्रिया गोयनका, बर्लिन
  • परफोर्मेंस इन सपोर्टिंग रोल Male (फिल्म): दीपक डोबरियाल, सेक्टर 36
  • बेस्ट स्टोरी (फिल्म): कनिका ढिल्लों, दो पत्ती

सीरीज कैटेगरी

  • बेस्ट सीरीज: पंचायत सीजन 3
  • परफोर्मेंस इन लिडिंग रोल, Female (सीरीज): श्रेया चौधरी, बंदिश बैंडिट्स सीजन 2
  • परफोर्मेंस इन लिडिंग रोल, Male (सीरीज): जितेंद्र कुमार, पंचायत सीजन 3
  • बेस्ट डायरेक्टर (सीरीज): दीपक कुमार मिश्रा, पंचायत सीजन 3
  • परफोर्मेंस इन सपोर्टिंग रोल Female (सीरीज): हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार के लिए संजीदा शेख
  • बेस्ट रिएलिटी और बेस्ट नोन स्क्रिप्टिड सीरीज - Fabulous Lives vs Bollywood Wives
  • बेस्ट डॉक्यू सीरीज/डॉक्यू फिल्म – हनी सिंह (Ishq Hai for Mismatched Season 3)

NEXA IIFA Awards 2025

Advertisment
  • बेस्ट फिल्म: 'लापता लेडीज़'
  • बेस्ट डायरेक्टर: किरण राव, लापता लेडीज़
  • बेस्ट परफोर्मेंस इन लिडिंग रोल Male: कार्तिक आर्यन, भूल भुलैया 3 
  • बेस्ट परफोर्मेंस इन लिडिंग रोल Female: नितांशी गोयल, लापता लेडीज़
  • बेस्ट परफॉरमेंस इन ए नेगेटिव रोल Male: राघव जुयाल, किल
  • बेस्ट डेब्यू Female: प्रतिभा रांटा, लापता लेडीज
  • बेस्ट डेब्यू Male: लक्ष्य, किल
  • बेस्ट परफॉरमेंस इन ए सपोर्टिंग रोल Female: जानकी बोडीवाला, शैतान
  • बेस्ट परफॉरमेंस इन ए सपोर्टिंग रोल Male: रवि किशल, लापता लेडीज
  • बेस्ट डायरेक्टोरियल डेब्यू: कुणाल खेमू, मडगांव एक्सप्रेस
  • बेस्ट स्टोरी इन द पॉपुलर कैटेगरी (Original): बिप्लब गोस्वामी (लापता लेडीज)
  • बेस्ट स्टोरी (Adapted): श्रीराम राघवन, अरिजीत विश्वास, पूजा लाधा सुरती, और अनुकृति पांडे (मेरी क्रिसमस)
  • बेस्ट प्लेबैक सिंगर Female - श्रेया घोषाल,भूल भुलैया 3, अमी जे तोमर 3.0
  • बेस्ट प्लेबैक सिंगर Male: जुबिन नौटियाल, दुआ, आर्टिकल 370
  • बेस्ट लिरिक्स: प्रशांत पांडे, सजनी, लापता लेडीज
  • बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर: राम संपत, लापता लेडीज
  • बेस्ट साउंड डिज़ाइन: सुबाष साहू, बोलोय कुमार डोलोई, राहुल करपे (किल)
  • बेस्ट स्क्रीनप्ले: स्नेहा देसाई, लापता लेडीज
  • बेस्ट डायलॉग: अर्जुन धवन, आदित्य धर, आदित्य सुहास जंभाले, मोनाल ठाकर (आर्टिकल 370)
  • बेस्ट कोरियोग्राफी: बॉस्को-सीज़र, बैड न्यूज़ (तौबा तौबा)
  • बेस्ट एडिटिंग: जबीन मर्चेंट, लापता लेडीज
  • आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा: राकेश रोशन
  • बेस्ट स्पेशल इफेक्ट: Red Chillies VFX, भूल  भुलैया 3)
  • बेस्ट Cinematography : रफ़ी महमूद, किल

IIFA Awards 2025 की सभी डिटेल्स

इस साल के IIFA का थीम “सिल्वर इज द न्यू गोल्ड” है जो इसकी विरासत के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाना है। 8 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म के योगदान को सम्मानित किया गया। 9 मार्च को भारतीय सिनेमा में actors को सम्मानित किया गया।

'शोले' फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग

राज मंदिर सिनेमा, जयपुर, में 25वें आइफा अवार्ड  के मौके पर 'शोले' फिल्म की स्क्रीनिंग की गई।

होस्ट

Advertisment

आइफा 2025 को इंडियन फिल्म मेकर करण जौहर और बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन होस्ट किया। शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर, करीना कपूर खान और कृति सेनन परफॉर्म किया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस

आज यानी शनिवार को दोपहर के समय आईफा की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई जिसमें कई बड़े बॉलीवुड सितारे शामिल हुए जैसे कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, माधुरी दीक्षित दिखाई दिए। इसके साथ ही एक साथ काम कर चुके और पूर्व प्रेमी करीना कपूर और शाहिद कपूर को एक एक साथ पल साझा करते हुए देखा गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी पहुंचे-

Advertisment

IIFA 2025 में Shahid Kapoor और Kareena Kapoor दिखें एक साथ 

आईफा में एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में नुसरत भरूचा, विजय वर्मा, जयदीप अहलावत, अभिषेक बनर्जी, निम्रत कौर, करिश्मा तन्ना, अपारशक्ति खुराना और रवि किशन दिखें

Advertisment

श्रेया घोषाल ने अपनी मधुर आवाज से सभी का दिल जीता

शाहरुख खान भी पहुंचे जयपुर 

IIFA Awards के लिए पहुंचीं माधुरी दीक्षित

Advertisment

नोरा फतेही ने भी बिखेरा अपना जलवा

madhuri dixit Kareena kapoor kriti senon Shahrukh Khan IIFA Awards 2025