/hindi/media/media_files/TUEquu7IVJOh2pWV7Noj.png)
Kareena Kapoor Misses Guns N' Roses Concert but Saif Ali Khan and Son Taimur Rock the House: दिग्गज रॉक बैंड Guns N’ Roses ने 13 साल बाद भारत में शानदार वापसी की, लेकिन बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर उनके कॉन्सर्ट में शामिल नहीं हो पाईं। हालांकि, उनके पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर ने इस कमी को बखूबी पूरा किया और घर पर ही कॉन्सर्ट जैसा माहौल बना दिया। करीना ने इस खास पल को कैद कर एक बेहद प्यारी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर साझा की।
करीना कपूर ने मिस किया Guns N’ Roses का कॉन्सर्ट, सैफ और तैमूर ने घर पर बनाया रॉकिंग माहौल
सोमवार की सुबह करीना कपूर ने अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर की कुछ तस्वीरें चुपके से सोशल मीडिया पर साझा कीं, जिसमें दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं। पिता-पुत्र की जोड़ी गिटार पर एक साथ जाम करती नजर आ रही है। करीना ने यह तस्वीर कमरे के बाहर से खींची, जिसमें सैफ और तैमूर का अनमोल बॉन्डिंग पल कैद हुआ।
"खुद के बैंड के लोग मिल गए"
करीना ने दो इंस्टाग्राम स्टोरीज साझा कीं। पहली स्टोरी में उन्होंने लिखा, “शायद मैंने Guns N’ Roses को मिस कर दिया…”। दूसरी स्टोरी में वही तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट में शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “लेकिन मुझे अपने खुद के बैंड के लोग मिल गए 🔥❤️😊”।
/hindi/media/media_files/2025/05/19/q0I04Zd0HtGIEQjTXWRS.jpg)
/hindi/media/media_files/2025/05/19/gLGSvsNENlEFIuij4L5N.jpg)
सैफ अली खान हैं गिटार के शौकीन
तस्वीर में सैफ अली खान खड़े होकर गिटार बजा रहे हैं, जबकि तैमूर का चेहरा नजर नहीं आ रहा। तैमूर स्टूल पर बैठा है, और उनके पिता बड़े प्यार से उन्हें गिटार सिखा रहे हैं। सैफ अली खान को गिटार का शौक है, और उन्होंने परिक्रमा व स्ट्रिंग्स ऑफ पाकिस्तान जैसे बैंड्स के साथ परफॉर्म किया है। करीना कपूर और सैफ अली खान के दो बच्चे हैं। तैमूर का जन्म 2016 में हुआ, जबकि उनके दूसरे बेटे जहांगीर अली खान का जन्म 2021 में हुआ। इसके साथ ही मशहूर रॉक बैंड गन्स एन' रोज़ेज़ 13 साल बाद 17 मई को वीकेंड पर महालक्ष्मी रेस कोर्स में परफॉर्मेंस दी।
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
Follow Us