Kareena Kapoor Upcoming Film: क्राइम थ्रिलर फिल्म की शूटिंग शुरू

author-image
Swati Bundela
New Update
kareena in koffee with karan

करीना कपूर खान ने अपनी आने वाली क्राइम थ्रिलर फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में अपना पहला लुक भी करीना ने अपने फैंस के साथ शेयर किया है। यह फिल्म करीना कपूर खान डायरेक्टर हंसल मेहता के साथ शूट कर रही है।

लंदन में शूट कर रही है फिल्म

Advertisment

करीना की यह फिल्म एक क्राईम थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म को डायरेक्टर हंसल मेहता डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग के लिए करीना फिलहाल अपने छोटे बेटे जेह के साथ लंदन में है। करीना ने इस फिल्म की जानकारी देते हुए अपने मेकअप रूम से एक तस्वीर साझा की थी। अब करीना ने अपने फेंस के साथ इस फिल्म में उनका पहला लुक भी शेयर किया है। इस तस्वीर को साझा करते हुए करीना ने अपने इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा, ‘पहला दिन, फिल्म नंबर 67वां या 68वां, चलो दोस्तों यह करते हैं।'  साथ ही इस पोस्ट में उन्होंने हंसल मेहता, मुकेश छाबड़ा, एकता कपूर, बालाजी मोशन पिक्चर्स और महाना फिल्म्स को टैग किया है।

कैसा है करीना का इस फिल्म में फर्स्ट लुक

इस तस्वीर में करीना काफी इंटेंस लुक में नजर आ रही है। उन्होंने ब्लैक आउटफिट पहना है और उनके बाल खुले हैं साथ ही उनके पास में कुछ सूटकेस रखे हैं। यह तस्वीर उनके फैंस के द्वारा काफी पसंद की जा रही है। अब फेंस को इस क्राइम थ्रिलर मूवी का इंतजार है।

एक मर्डर मिस्ट्री होगी यह फिल्म

सूत्रों की माने तो करीना की यह फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री होंगी। इस फिल्म में करीना एक जासूस की भूमिका निभा रही है। सूत्रों के मुताबिक यह भी जानकारी मिल रही है कि इस फिल्म में शायद कोई लीड एक्टर नहीं है। हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में करीना ने इस फिल्म में अपने किरदार के बारे में बताया था। उन्होंने बताया था कि वह इस फिल्म में एक जासूस की भूमिका और एक धोखेबाज पुलिसकर्मी की भूमिका में नजर आएंगी। करीना ने मुताबिक उनका यह किरदार उनके लिए काफी हटके और काफी बोल्ड है।

यह है बेबो के अपकमिंग प्रोजेक्ट

Advertisment

इस फिल्म के अलावा करीना कपूर खान सुजॉय घोष की 'मर्डर मिस्ट्री' में नजर आएंगी। सुजॉय घोष की यह फिल्म प्रसिद्ध लेखक कीगो हिगाशिनो के जापानी उपन्यास 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' पर आधारित होगी। इस फिल्म में करीना कपूर के साथ जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसके साथ ही करीना कपूर खान रिया कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंग-2 मे भी नजर आएंगी।

Bollywood Movies Kareena Kapoor Bollywood Updates