Advertisment

Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार और अनन्या पांडे की यह फिल्म अप्रैल में होगी रिलीज

केसरी चैप्टर 2 कथित तौर पर अप्रैल में रिलीज हो सकती है। यह एक हिस्टॉरिकल ड्रामा मूवी होगी। मूवी में मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार, के आर. माधवन और अनन्या पांडे जैसे कलाकार नजर आएंगे।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Kesari Chapter 2 Set to Hit Theatres in April!

Image Credit: X/Taran Adarsh

Kesari Chapter 2 Set to Hit Theatres in April: केसरी चैप्टर 2 कथित तौर पर अप्रैल में रिलीज हो सकती है। यह एक हिस्टॉरिकल ड्रामा मूवी होगी। मूवी में मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार, के आर. माधवन और अनन्या पांडे जैसे कलाकार नजर आएंगे। यह मूवी सच्ची घटनाओं पर आधारित है जिसे करण सिंह त्यागी ने  डायरेक्ट किया है। इससे पहले अक्षय कुमार 2019 में केसरी 2 में परिणीती चोपड़ा के साथ नजर आए थे। इस मूवी को दर्शकों का खूब प्यार मिला था।

Advertisment

Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार और अनन्या पांडे की यह फिल्म अप्रैल में होगी रिलीज

केसरी चैप्टर 2 -द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग की रिलीज डेट से पर्दा उठ चुका है। यह मूवी कथित तौर पर 18 अप्रैल को रिलीज होगी। इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स प्रोड्यूस करेंगे।

मूवी क्रिटिक तरण आदर्श ने X पर पोस्ट किया, "अक्षय कुमार - आर माधवन - अनन्या पांडे: 'केसरी चैप्टर 2' शीर्षक है... नई रिलीज डेट तय... #केसरीचैप्टर2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग है अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म का शीर्षक। करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 [#गुडफ्राइडे] को *सिनेमाघरों* में आएगी"।

Advertisment

सच्ची घटनाओं पर आधारित

यह मूवी सच्ची घटनाओं पर आधारित है लेकिन इसका केसरी मूवी से कोई संबंध नहीं है। यह एक नई स्टोरी होगी। मूवी बैरिस्टर सी. शंकरन पर आधारित है जो पॉलीटिशियन भी थे। उन्होंने एक महत्वपूर्ण केस लड़ा था। यह एक कोर्टरूम ड्रामा मूवी है जिसमें आपको एक्शन भी देखने को मिलेगा। 

2019 में अक्षय कुमार की केसरी फिल्म रिलीज हुई थी जिसमें सारागढ़ी का युद्ध दिखाया गया कि कैसे सिक्ख जवान इस लड़ाई में शहीद हो जाते हैं। वहीं इस मूवी में कहानी और कास्ट भी अलग होगी सिर्फ अक्षय कुमार ही दुबारा दिखेंगे।

Akshay Kumar Ananya Panday
Advertisment