TV Serials: एकता कपूर 70 के दशक के जाने माने एक्टर की बेटी हैं। उन्होंने मुंबई से अपनी स्कूलिंग को पूरा करने के बाद टीवी इंडस्ट्री में कमद रखा। एक कपूर एक जानी मानी प्रोड्यूसर हैं। वे अपनी प्रोडक्सन कम्पनी बालाजी फिल्म चलाती हैं। उन्होंने इस कम्पनी की शुरुआत अपने पिता जितेन्द्र के साथ की थी। बाद में उन्होंने टेलीविजन पर धारावाहिक के माध्यम से अपने करियर को नई दिशा दी। एकता कपूर ने अब तक 50 से भी ज्यादा टीवी सीरियल्स बनाएं हैं जो लोगों के बीच काफी ज्यादा फेमस हैं। उनके सीरियल्स में घर की, परिवारों की कहानियां भारत के हर घर में देखी जाती हैं। उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में ना सिर्फ अपना नाम बनाया बल्कि तमाम मेल और फीमेल एक्टर्स की जिन्दगी बना दी।
जानिए कौन से हैं एकता कपूर (Ekta Kapoor) के फेमस टीवी सीरियल्स
1. क्योंकि सास भी कभी बहू थी (2000-2008)
यह आइकॉनिक फैमिली ड्रामा सीरीज़ इंडियन टेलीविजन पर सबसे अधिक समय तक चलने वाले शो में से एक थी। इसकी कहानी विरानी परिवार और उनके ट्रायल्स और आपसी क्लेशों के इर्द-गिर्द घूमती है। इस शो ने कपूर और उनकी प्रोडक्शन कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स को बहुत बड़ी सक्सेज दिलाई। फेमस पॉलिटीशियन स्मृति ईरानी ने इस सीरियल में लीड रोल में अभिनय किया था, लोगों ने उनके किरदार को खूब पसंद किया और सराहा भी।
2. कसौटी ज़िंदगी की (2001-2008)
यह एक रोमांटिक ड्रामा सीरीज़ है “कसौटी ज़िंदगी की” की स्टोरी अनुराग और प्रेरणा की लव स्टोरी पर आधारित है, जिसमें लीड रोल सीज़ेन खान और श्वेता तिवारी ने निभाया है। इस शो ने बड़े पैमाने पर फैन फॉलोइंग बनाई और इसे इंडियन टेलीविजन हिस्ट्री में एक क्लासिक माना जाता है। अपनी स्टोरीलाईन और एक्टिंग के दम पर इसने बहुत सफलता हासिल की ।
3. पवित्र रिश्ता (2009-2014)
इस ड्रामा सीरीज़ ने दो व्यक्तियों, मानव (सुशांत सिंह राजपूत ) और अर्चना (अंकिता लोखंडे ) की लाइफ जर्नी और प्रेम कहानी की शुरुआत की। अपने समय में आने वाले टीवी सीरियल्स में इस सीरियल को लोगों ने बहुत पसंद किया। पवित्र रिश्ता से दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई। इस सीरियल से उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
4. नागिन (2015-2021)
नागिन एक सुपर नेचुरल फैंटेसी वाली सीरीज है, जो अपना आकार बदलने वाले सांपों के जीवन पर बेस्ड है। कलर्स टीवी पर आने वाला यह शो बहुत हिट हुआ और इस सीरियल के कई सीजन आए। इस टीवी सीरियल में टीवी इंडस्ट्री के बहुत से पॉपुलर ऐक्टर्स और एक्ट्रेसेज ने काम किया है। अपनी पॉपुलैरिटी की वजह से यह हाल के दिनों में सबसे सक्सेसफुल टीवी फ्रेंचाइजी में से एक बन गया।
5. ये है मोहब्बतें (2013-2019)
स्टार प्लस पर आने वाले इस टीवी सीरियल में इशिता (दिव्यंका त्रिपाठी) और रमन भल्ला (करण पटेल ) लीड रोल में नजर आए थे। इस रोमांटिक फैमिली ड्रामा में इशिता और रमन की कॉम्प्लिकेटेड लव स्टोरी को दिखाया गया है। “ये हैं मोहब्बतें” अपनी स्टोरीलाइन और लीड ऐक्टर्स की दमदार परफॉमेंस से बहुत पॉपुलर हुआ, इस सीरियल को लोगों ने बहुत प्यार दिया और यह सीरियल करीब पांच से छह सालों तक टीवी पर छाया रहा।