Advertisment

रिचा चड्ढा और अली फज़ल बने माता-पिता, बेटी का किया स्वागत

बॉलीवुड कपल रिचा चड्ढा और अली फज़ल ने एक बेटी का स्वागत किया है। दोनों ने 16 जुलाई को बेटी के जन्म की खुशखबरी साझा की। इस कपल के फैंस और बॉलीवुड इंडस्ट्री में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Vaishali Garg और Rajveer Kaur
एडिट
New Update
Richa Chadha

बॉलीवुड के चहेते कपल रिचा चड्ढा और अली फज़ल माता-पिता बन गए हैं। इस जोड़े ने गुरुवार को एक बेटी के जन्म की खुशखबरी साझा की। 16 जुलाई, 2024 को एक स्वस्थ बच्ची ने जन्म लिया है। रिचा और अली ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उनके परिवार भी बेहद खुश हैं।

Advertisment

रिचा चड्ढा और अली फज़ल बने माता-पिता

एक बयान में उन्होंने कहा, "हमें 16.07.24 को एक स्वस्थ बच्ची के आगमन की खुशी है! हमारे परिवार बहुत खुश हैं और हम शुभकामनाओं के लिए अपने शुभचिंतकों का धन्यवाद करते हैं!"

इस खबर से उनके फैंस और बॉलीवुड इंडस्ट्री में खुशी की लहर दौड़ गई है। सभी ने नवजात शिशु और नए माता-पिता को बधाई दी है।

Advertisment

रिचा चड्डा बॉलीवुड की बोल्ड और बेबाक अदाकारा हैं। अभी उनकी प्रेगनेंसी के दिन चल रहे हैं। आप लोगों ने पैपराजी की बहुत सारी वीडियो में उनका बम्प भी देखा होगा। अब रिचा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने पति अली फजल के साथ 'मेटरनिटी शूट' की कुछ तस्वीरें सांझी की हैं। इन तस्वीरों में रिचा काफी खूबसूरत लग रही हैं और उनका प्रेगनेंसी ग्लो भी साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।

कुछ समय पहले रिचा 'हीरामंडी' के कारण चर्चाओं में बनी थीं लेकिन अब अपने 'मेटरनिटी शूट' के कारण फिर से चर्चा का विषय बन गई हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी पोस्ट शेयर करके कैप्शन में लिखा, "इतना पवित्र प्रेम संसार में प्रकाश की किरण के अलावा और क्या ला सकता है। इस जिंदगी से लेकर आगे कई तक, इस शानदार जर्नी में मेरा पार्टनर बनने के लिए अली फजल तुम्हारा धन्यवाद"। चड्ढा ने अपनी नोट के साथ संस्कृत का श्लोक भी शेयर किया। आईए अब उनकी जिंदगी के बारे में और जानते हैं-

Advertisment

Baby Bump के साथ Richa Chadha ने शेयर की तस्वीरें, जानें उनके बारे ये 10 बातें

  1. रिचा का जन्म 18 दिसंबर 1986 को अमृतसर, पंजाब में हुआ। उनके पिता पंजाबी और मां बिहारी हैं। 
  2. रिचा ने अपना कैरियर मॉडलिंग से स्टार्ट किया और बॉलीवुड फिल्म 'ओए लकी! लकी ओए!' (2008) में डॉली नाम के सपोर्टिंग रोल से डेब्यू किया।
  3. अनुराग कश्यप द्वारा डायरेक्ट 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से रिचा चड्ढा को पहचान मिली। इस फिल्म के लिए उन्होंने फिल्मफेयर अवार्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस भी जीता था। 
  4. 2013 में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म 'फुकरे' में इन्होंने एक पंजाबी लड़की फीमेल डॉन भोली का किरदार निभाया था जिसे भी दर्शकों की तरफ से काफी पसंद किया गया। इसके लिए इन्होंने कॉमिक रोल में बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए स्क्रीन अवार्ड 2014 जीता था।
  5. 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' में भी रिचा ने सपोर्टिंग रोल के तौर पर किया था लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ़ खींचा और उसके लिए वह IIFA बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस कैटेगरी के लिए नॉमिनेटेड भी हुई थीं। 
  6. रिचा चड्ढा ने 'मसान' मूवी में 'देवी' नाम की महिला का किरदार निभाया था जो एक छोटे शहर की लड़की है और उस पर शादी से पहले सेक्स करने का कलंक लगाया जाता है जिसके लिए वह संघर्ष करती हैं। इसके साथ ही पंकज त्रिपाठी के साथ उनका स्क्रीन टाइम दर्शकों को बांधकर रखता है।
  7. संजय लीला भंसाली द्वारा डायरेक्ट वेब सीरीज 'हीरामंडी-द डायमंड बाजार' में चड्डा ने 'लाजो' का किरदार निभाया। उनका सीरीज में स्क्रीन टाइम बहुत कम था लेकिन यह उनकी चॉइस थी।
  8. रिचा ने कहा कि लोग मुझे सिर्फ बोल्ड कैरेक्टर्स में देखते हैं लेकिन मैं इस सोच को तोड़ना चाहती थी और एक हॉपलेस रोमांटिक किरदार में ऑडियंस को चौकाना चाहती थी और हीरामंडी के इस रोल कारण ऐसा ही हुआ है। 
  9. रिचा की अली फजल के साथ शादी एक इंटरफेथ मैरिज है। यह उनका पहला बेबी होगा। उन्होंने अपने फैंस के साथ मेटरनिटी शूट की चार खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर कीं जिसमें उन्होंने संस्कृत श्लोक का भी जिक्र किया। 
  10. इन सबके साथ रिचा की पोस्ट ने नेटीजंस का ध्यान इसलिए भी खींचा क्योंकि उन्होंने इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन को बंद किया था और इस बारे में मेंशन भी किया। उन्होंने लिखा, "कमेंट्स बंद कर दिए गए हैं क्योंकि यह अब तक की सबसे प्राइवेट चीज है जिसे मैंने पोस्ट किया है"।
richa chadha Richa Chaddha And Ali Fazal Getting Married baby shower Ali Fazal
Advertisment