Farah Khan Birthday: फराह खान की ब्लॉकबस्टर फ़िल्में जो हैं परफेक्ट एंटरटेनर

बॉलीवुड जगत की मशहूर निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान आज अपना 59th जन्मदिन मना रही हैं। फराह खान ने सिनेमा को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है और कई मशहूर गाने जिन्हें लोग आज भी पसंद करते हैं। फराह खान सबके लिए इंस्पिरेशन हैं।

author-image
Neha Dixit
New Update
Pinterest

Farah Khan ( Image Credits: Pinterest)

Let's Revisit Our Blockbuster Director Farah Khan Iconic Hits(Farah Khan Birthday): बॉलीवुड की मशहूर निर्देशक फराह खान आज अपना 59th जन्मदिन मना रहे हैं। बॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर मूवी के पीछे फराह खान का निर्देशन छुपा है। ओम शांति ओम, तीस मार खान, मैं हूं ना, हैप्पी न्यू ईयर जैसी लोकप्रिय बहुचर्चित फिल्में फराह खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को दी है। कभी भी सिनेमा के अद्भुत निर्देशकों की बात की जाती है तो फराह खान का नाम हर किसी की जुबान पर होता है। फिल्मों के साथ-साथ फराह खान ने कई गानों को भी कोरियोग्राफ किया है जो आज भी बेहद लोकप्रिय हैं। इसके साथ ही फराह खान ने कई मशहूर गानों में भी कोरियोग्राफी की है जैसे तीस मार खान का गाना शीला की जवानी जो आज तक लोगों में बेहद लोकप्रिय है ओम शांति ओम के गाने जिसके स्टेप हर हर किसी ने दोहराया है।

फराह खान की ब्लॉकबस्टर फ़िल्में जो हैं आपके लिए परफेक्ट एंटरटेनर

1. Main Hoon Na

Advertisment

किसका है यह तुमको इंतजार मैं हूं ना यह डायलॉग बोलते हुए तो अपने हर किसी को सुना होगा और शायद आपने स्वयं भी बोला होगा यह डायलॉग फेमस हुआ है साल 2004 में आई फराह खान निर्देशक फिल्म मैं हूं ना से। इस फिल्म में मुख्य किरदार में नजर आते हैं शाहरुख खान (मेजर राम), सुष्मिता सेन (चांदनी चोपड़ा), अमृता राव (संजना बक्शी), जैद खान (लक्ष्मण प्रसाद शर्मा), सुनील शेट्टी (राघवेंद्र) जो की विलेन की भूमिका में नजर आए। इस फिल्म को लोगों के द्वारा बहुत पसंद किया गया और इसका डायलॉग तो आज भी फेमस है। इस फिल्म के गानों की कोरियोग्राफी भी स्वयं फराह खान ने की है। 

2. Om Shanti Om

साल 2007 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ओम शांति ओम की निर्देशक फराह खान रहीं। इस मूवी से बॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया और उनके हीरो और कौन और कोई नहीं बल्कि किंग शाहरुख खान थे। इस मूवी के गानों पर हर व्यक्ति तेरा रास्ता नजर आया। दर्द ए डिस्को, अजब सी, मैं अगर कहू और ओम शांति ओम इन सभी गणों ने अलग धूम मचाई। ओम शांति ओम फिल्म और इसके गानों का और इसके गानों की कोरियोग्राफी फराह खान ने बखूबी की और बहुत तारीफ है और प्रेम बटोरा। ओम शांति ओम दीपिका पादुकोण के लिए ड्रीम डेब्यू रहा। फिल्म के हर एक सीन के निर्देशन से लेकर गानों के हर एक स्टेप तक फराह खान ने अपना सर्वोच्च प्रदर्शन दिया।

3. Happy New Year

साल 2014 में आई शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, बमन ईरानी, अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ, सोनू सूद और विवान शाह स्टार हर हैप्पी न्यू ईयर ने लोगों के दिलों का राज किया। यह एक्शन पैक्ड कॉमेडी फिल्म रही जिसने लोगों को हंसा हंसा कर लोटपोट भी किया और ऐसे कई भावनात्मक सीन्स भी दिखाया जिसमें लोग इमोशनल भी हुए। 

4. Tees Maar Khan 

Advertisment

खानों में खान तीस मार खान साल 2010 में आई फराह खान निर्देशित फिल्म तीस मार खान ने लोगों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया। स्पेन में मुख्य किरदार में नजर आए अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, किरण खेर, अक्षय खन्ना। स्पेल में सभी किरदारों ने बखूबी अपनी भूमिका निभाई और दर्शकों को बेहद पसंद आए। मूवी तो हिट रही ही लेकिन उससे भी ज्यादा ब्लॉकबस्टर हिट रहा है इस मूवी का गाना शीला की जवानी। इस मूवी के हर एक स्टेप से लेकर हर एक लिरिक्स तक लोगों को याद है। कैटरीना कैफ ने अपने एक्सप्रेशंस और डांस मूव्स के साथ इस गाने पर राज किया और इस गाने का आप बेमिसाल निर्देशन किया फराह खान ने।

Farah Khan Iconic Hits Farah Khan Birthday