/hindi/media/media_files/2025/03/13/usZnfR2I7yAo1iwRgUr6.png)
Photograph: (IMDb)
Metro In Dino Release Date: फिल्म 'मेट्रो… इन दिनों' की रिलीज डेट को लेकर काफी चर्चा हो रही है। इस मूवी को अनुराग बसु डायरेक्टर कर रहे हैं। इस फिल्म की कास्ट में एक से बढ़कर एक एक्टर हैं। यह एक एंथोलॉजी है जिसमें चार दिल को छू लेने वाली कहानियों को शामिल किया गया है। इस फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया गया है जिसमें चारों कहानियों के एक्टर्स दिखाए गए हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट को काफी डिले किया गया लेकिन अब makers की तरफ से नई रिलीज डेट के बारे में बताया गया है-
जानिए जुलाई में कब होगी यह मूवी रिलीज
अनुराग बसु द्वारा डायरेक्ट फिल्म 'मेट्रो… इन दिनों' इस साल जुलाई में रिलीज होने जा रही है। इस एंथॉलजी में आदित्य राय कपूर और सारा अली खान पहली बार बड़े पर्दे पर स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। अनुराग बसु द्वारा डायरेक्ट फिल्म 'मेट्रो… इन दिनों' इस साल जुलाई में रिलीज होने जा रही है। इस एंथॉलजी में आदित्य राय कपूर और सारा अली खान पहली बार बड़े पर्दे पर स्क्रीन शेयर कर रहे हैं।इसके साथ ही आदित्य राय कपूर दो साल बाद इस मूवी से सिनेमाघरों में अपनी वापसी करेंगे।
इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा अब आधिकारिक तौर पर कर दी गई है। टी-सीरीज फिल्म्स ने बताया यह मूवी 4 जुलाई को सिनेमाघर में रिलीज होगी। कैप्शन में लिखा, “जब प्यार, किस्मत और शहरी जीवन आपस में टकराते हैं तो जादू होना तय है!” उन्होंने आगे लिखा, “ ‘मेट्रो इन दिनों’ आपके पसंदीदा शहरों से दिल की कहानियां लेकर आया है! 4 जुलाई को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में इसका अनुभव लें।”
फिल्म की कास्ट
"मेट्रो... इन दिनों" फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख सहित कई कलाकार हैं। इस फिल्म का टाइटल मूल फिल्म के गीत "इन दिनों" से प्रेरित है, और संगीत प्रीतम द्वारा रचित है, जिसमें अनुपम खेर ने भी एक गीत को अपनी आवाज़ दी है।
फिल्म "लाइफ इन ए... मेट्रो" 2007 में रिलीज हुई लाइफ इन ए मेट्रो का सीक्वल है। हाल ही में प्रोडक्शन टीम की घोषणा के अनुसार, फिल्म की 4 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह तारीख काफी देरी के बाद आई है।