Advertisment

जानिए गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए शोज

गूगल द्वारा भारत में सबसे ज्यादा देखे गए थे शोज की लिस्ट जारी की गई। आज हम आपके साथ टॉप 10 शोज शेयर करने वाले हैं जिन्हें सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च किया गया।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Top shows

File Image

Most Searched Shows On Google: गूगल द्वारा 'ईयर इन सर्च 2024' की लिस्ट जारी की गई। आज हम आपके साथ टॉप 10 शोज शेयर करने वाले हैं जिन्हें सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च किया गया। शोज में आपको अमेरिकन से लेकर कोरियन सीरीज भी मिलेंगी जिन्हें हम भारतीयों ने सबसे ज्यादा सर्च किया है। इससे आप यह भी सोच सकते हैं कि आप अगले हफ़्ते वीकेंड पर क्या देखने वाले हैं। चलिए जानते हैं कि टॉप 10 शोज की सूची में कौन से नाम शामिल हैं-

Advertisment

जानिए गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए शोज

Heeramandi

2024 में रिलीज हुई पीरियड ड्रामा सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। इसे संजय लीला भंसाली द्वारा डायरेक्ट किया गया है। यह सीरीज लाहौर के हीरामंडी के रेड लाइट एरिया में रहने वाली तवायफों पर आधारित है। इस सीरीज में मुख्य भूमिका में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगन, अदीति राव हैदरी और संजीदा शेख आदि मुख्य भूमिका में हैं। इस सीरीज के कुल 8 एपिसोड हैं।

Advertisment

Mirzapur

मिर्जापुर लोकप्रिय सीरीज है जिसे खूब पसंद किया गया। इस सीरीज के 3 सीजन आ चुके हैं। सीरीज अमेजॉन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। मिर्जापुर 3 में मुख्य कलाकार अली फजल, पंकज त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, हर्षिता गौर, राजेश तैलंग हैं। इस सीरीज के कुल 10 एपिसोड हैं।

Last Of Us

Advertisment

यह एक ड्रामा थ्रिलर अमेरिकन सीरीज है जिसके 9 एपिसोड हैं। क्रिटिक्स की तरफ से इस सीरीज को तारीफ मिली। यह सीरीज एक वीडियो गेम से ली गई है। इस सीरीज को आप Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं। कास्ट की बात करें तो पेड्रो पास्कल, बेला रैमसे, गेब्रियल लूना, अन्ना तोरव, निको पार्कर, मुर्रे बार्टलेट, निक ऑफरमैन मुख्य भूमिका में दिखाई देते हैं।

Big Boss 17

बिग बॉस 17 रियलिटी टीवी शो बिग बॉस का 17 ऑडिशन है। 15 जनवरी 2023 को इसे कलर्स टीवी और जिओ सिनेमा पर जारी किया गया। इस शो के होस्ट सलमान खान थे। बिग बॉस 17 का थीम दिल, दिमाग और दम था। इसमें कुल 21 घरवाले थे। यह शो 105 दिन तक चला। इस शो के विजेता मुनव्वर फारूकी रहे और रनर अप अभिषेक कुमार थे। इस शो में 'जस्ट चिल विद अरबाज और सोहेल' सेगमेंट भी शुरू किया जिसे संडे को दिखाया जाता था। इस सेगमेंट के होस्ट अरबाज खान और सोहेल खान थे।

Advertisment

Panchayat

पंचायत एक हिंदी भाषा की वेब सीरीज है जिसे टीवीएफ द्वारा क्रिएट किया गया है। आप इसे अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। यह कॉमेडी ड्रामा सीरीज है। अगर आप गांव की जिंदगी को गहराई से जानना चाहते हैं और वहां पर रहते लोगों की मुश्किलों को हास्य के रूप में देखना चाहते हैं तो यह एक परफेक्ट सीरीज है। सीरीज को चंदन कुमार द्वारा लिखा गया है और दीपक कुमार द्वारा डायरेक्ट किया गया है। इस सीरीज के कास्ट की बात करें तो जितेंद्र कुमार, रघुवीर यादव और नीना गुप्ता मुख्य भूमिका में हैं। सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं। इसके कुल 24 एपिसोड हैं।

Queen Of Tears

Advertisment

यह एक रोमांटिक कॉमेडी कोरियन सीरीज जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इस सीरीज की कहानी शादीशुदा जोड़े की जिंदगी पर आधारित है। नेटफ्लिक्स की तरफ से जारी की गई इंगेजमेंट रिपोर्ट के अनुसार इस सीरीज को लोगों ने खूब पसंद किया। सीरीज के कुल 16 एपिसोड हैं और इसकी IMDb रेटिंग 8.2 है।

Marry My Husband

यह एक साउथ कोरियन टेलिविजन सीरीज है। यह एक वेब नॉवेल पर आधारित है। कास्ट की बात करें तो पार्क मिन यंग, ​​जो जंग सूक, शिन से क्यूंग, हनी ली, पार्क ह्युंग सिक और पार्क शिन हई जैसे कलाकार दिखाई देंगे। इसकी IMDb रेटिंग 7.8 है।

Advertisment

Kota Factory

यह एक ड्रामा कॉमेडी सीरीज है जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इस सीरीज के तीन सीजन हैं। TVF की इस सीरीज में आपको कोटा में JEE और NEET की तैयारी करते हुए छात्रों के संघर्षों के बारे में पता चलता है। यह एक ब्लैक एंड व्हाइट सीरीज है। 2024 में सीरीज का तीसरा सीजन 20 जून को रिलीज हुआ जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।

Big Boss 18

Advertisment

बिग बॉस 18 टीवी रियलिटी शो है। सलमान खान द्वारा इस शो को होस्ट किया जा रहा है। अभी इस शो के विनर को अनाउंस नहीं किया गया है। इसे आप कलर्स टीवी के साथ-साथ जिओ सिनेमा पर भी इंजॉय कर सकते हैं। इस सीरीज का एक मॉर्निंग एंथम भी है जिसका नाम 'बिग बॉस, बिग बॉस, हैप्पी हैप्पी मॉर्निंग है'। इस एडिशन का थीम 'टाइम का तांडव' है जिसका मतलब कि इस बार बिग बॉस टाइम के साथ प्ले करेंगे।

3 Body Problem

नेटफ्लिक्स पर आधारित यह ड्रामा सीरीज साइंस फिक्शन नाॅवल पर आधारित है जिसे आप नेटफ्लिक्स पर इंजॉय कर सकते हैं। सीरीज में काल्पनिक स्थिति को दिखाया गया है जहां पर एक ग्रह में तीन सूरज है और तीनों सूरज की गति अलग है और उस ग्रह में रहने वाले लोग इन सूरजों की चाल समझने में लगे हुए हैं लेकिन उनकी समझ में कुछ भी नहीं आ रहा है।

Romantic Shows Hindi OTT Shows TV Shows Hindi Tv Reality Shows
Advertisment