Advertisment

Normalise Divorce: नताशा और हार्दिक हुए एक-दूसरे से अलग लेकिन गलत हमेशा महिला ही क्यों?

नताशा स्टेनकोविक और इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पंड्या एक दूसरे से अलग हो चुके हैं। उनके डाइवोर्स की अटकलें बहुत समय से लग रही थीं लेकिन अब हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात को कंफर्म कर दिया है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Hardik Pandya and Natasha

Natasa Stankovic And Hardik Pandya Announced Divorce: नताशा स्टेनकोविक और इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पंड्या एक दूसरे से अलग हो चुके हैं। उनके डाइवोर्स की अटकलें बहुत समय से लग रही थीं लेकिन अब हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात को कंफर्म कर दिया है। आपको बता दें कि वह दोनों चार साल से एक दूसरे के साथ है और उनका एक बेटा भी है। पोस्ट में उन्होंने बताया कि वह साथ मिलकर अपने बेटे की परवरिश करेंगे।

Advertisment

नताशा और हार्दिक हुए एक-दूसरे से अलग

Advertisment

2020 में हुई थी शादी

हार्दिक और नताशा की 1 जनवरी, 2020 को सगाई और 31 मई, 2020 को शादी हुई थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ इस गुड न्यूज को साझा किया था। उनके बेटे का नाम अगसत्य है जिसका जन्म 30 जुलाई, 2020 को हुआ था। इनके अलग होने की खबरें काफी देर से आ रही थी। इन खबरों के बीच नताशा की तरफ से सोशल मीडिया अकाउंट से शादी की तस्वीर हटा दी गई। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से जब वर्ल्ड कप जीता गया था तब भी नताशा की तरफ से कोई अप्रिशिएसन पोस्ट नहीं डाला गया। इस समय पर भी नेटिजन की तरफ से सवाल उठाए गए थे।

डायवोर्स एक कपल का बिल्कुल निजी फैसला है और इसमें कोई बुराई भी नहीं है। अगर दो लोग एक-दूसरे से अलग हो रहे हैं तो इसमें उनके रिश्ते के बारे में बातें बनाना या फिर गलत बोलना किसी भी तरह से सही नहीं है। अगर आपका रिश्ता अब साथ में काम नहीं कर रहा है और आप एक साथ नहीं रहना चाहते तो आप अलग हो सकते हैं। इसमें किसी गैर का कोई रोल नहीं है और ना ही कुछ गलत है लेकिन हमारे समाज में डाइवोर्स को अभी भी नेगेटिव तरीके से देखा जाता है। जब दो लोग डाइवोर्स लेते हैं तो सबसे ज्यादा महिला के चरित्र पर सवाल उठाए जाते हैं। अब हार्दिक और नताशा के केस में भी ऐसा ही है। 

Advertisment

नताशा को ट्रोल क्यों?

डाइवोर्स की पोस्ट पर हार्दिक पांड्या ने कमेंट बंद किए थे लेकिन लोगों ने दूसरी पोस्ट पर नताशा की Trolling की। यूजर्स ने लिखा कि इस समय में हार्दिक को स्ट्रांग रहना चाहिए। एक यूजर ने लिखा कि नताशा को एक दिन पछतावा होगा। एक यूजर ने कहा, "नताशा मालामाल और हार्दिक भाई कंगाल, सब लेके जाएगी alimony maintaince"। एक यूजर ने कहा,  "औरत जात से भरोसा उठता जा रहा है"।

इसके बाद और भी ज़्यादा दुखदायी टिप्पणियाँ सामने आईं, जिसमें एक व्यक्ति ने कहा, "वह किसी और को ढूँढ़ लेगा," और दूसरे ने कहा, "उसे छोड़ दो, सर; आप उससे कहीं बेहतर के हकदार हैं।" महिला विरोधी टिप्पणियों की एक श्रृंखला भी सामने आई, जिसमें सवाल किया गया कि नताशा को तलाक के समझौते में कितना मिलेगा। एक व्यक्ति ने लिखा, "कितनी प्रॉपर्टी ले जा रही हार्दिक भैया? (अब वह आपकी कितनी प्रॉपर्टी लेगी?)"

Advertisment

यह समय दोनों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं है लेकिन नेटिजन की तरफ से सिर्फ औरत को टारगेट करना या फिर उसे ही रिलेशनशिप टूटने का दोषी ठहराना किसी भी तरीके से सही नहीं है। हमारे समाज में रिलेशनशिप जब भी टूटा है तो उसका दोष सिर्फ महिला के ऊपर ही आता है। हम में से कोई भी नहीं जानता है कि वह किस वजह से अलग हुए हैं लेकिन फिर भी लोग अंदाजा यह लगाते हैं कि रिलेशनशिप औरत की तरफ से ही खत्म किया गया है या फिर यह सब उसने पैसे के लिए किया होगा। यूजर्स यह भी लिख रहे हैं कि नताशा ने हार्दिक को कंगाल कर दिया है। सवाल यह है कि हम कब तक महिलाओं के साथ ऐसा व्यवहार करेंगे। क्या  घर को जोड़ने की जिम्मेदारी सिर्फ महिला की है?

Natasa Stankovic hardik pandya Online Trolling Trolling Social Media Trolling Stop Controlling Women Avoid Online Trolling
Advertisment