/hindi/media/media_files/2025/04/04/iryWduXDfI0Nz2FhreMP.png)
Photograph: (IMDb)
Panchayat Season 4 Date Announced: तीन धमाकेदार हिट सीजन देने के बाद अब पंचायत के सीजन 4 का ऐलान हो चुका है। सचिव जी और प्रधान जी एक बार फिर लोगों का दिल जीतने आ रहे हैं। दरअसल पंचायत सीरीज को 5 साल हो चुके हैं। इसका पहला सीजन 2020 में रिलीज हुआ था। इस मौके पर मेर्क्स ने सीजन 4 की रिलीज डेट अनाउंस कर दी। अब फैंस खुद को शांत नहीं रख पा रहे हैं क्योंकि यह TVF की सुपरहिट सीरीज में से एक है जिसने लोगों का खूब दिल जीता है। चलिए पूरी खबर जानते हैं-
Panchayat सीरीज की पांचवी वर्षगांठ पर सीजन 4 की डेट का हुआ ऐलान
3 अप्रैल 2025 को प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पर पंचायत सीरीज के सीजन 4 के बारे में बताया। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने भूपेन्द्र जोगी, दर्शन मगदुम और विजय कुमार जैसे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ collab किया। इस वीडियो में 'साथ निभाना साथिया' की फेमस गोपी बहू यानि जिया मानेक भी फीचर हैं जो बुक्स को धोते हुए दिखाई देती हैं।
वह मजाकिया ढंग से शिकायत करती हैं कि "पंचायत" ने सोशल मीडिया के सभी मीम्स पर कब्जा कर लिया है, इसके बाद वे शो की फेमस लाइन, "एक-एक चाय हो जाए" बोलती हैं। इसका मज़ाक उड़ाते हुए कहती हैं कि क्या यह Meme है? यह तो बस एक सेंटेंस है
वीडियो इस बात की पुष्टि करते हुए समाप्त होता है कि "पंचायत" सीज़न 4 का प्रीमियर 2 जुलाई, 2025 को प्राइम वीडियो पर होगा। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा, "मीटिंग मीटिंग कब? अंत तक देखें"
वीडियो शेयर करते ही कमेंट्स की बाढ़ आ गई। इस वीडियो ने प्रशंसकों के बीच उत्साह जगा दिया। एक यूजर ने लिखा, "इस यूनिवर्स को क्या नाम दूं?" एक अन्य यूज़र ने लिखा, "Panchayatpagluus"।
पंचायत की कास्ट
इस पापुलर सीरीज में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, चंदन रॉय, संविका, फैसल मलिक, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा सहित कई कलाकार शामिल हैं।
जानिए पंचायत सीरीज के बारे में
पंचायत एक बहुत ही पॉपुलर कॉमेडी ड्रामा सीरीज है जिसे 5 साल पूरे हो गए हैं। 2020 में पहला सीजन रिलीज हुआ था। यह एक इंजीनियर ग्रेजुएट की कहानी है जो उत्तर प्रदेश के फुलेरा गांव में पंचायत के सचिव के तौर पर जॉब करता है। इस सीरीज में गांव और शहर के जीवन का फर्क दिखाया हुआ है। इस शो को द वायरल फीवर (TVF) द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। शो में अभिषेक त्रिपाठी की मुख्य भूमिका में हैं जो जितेंद्र कुमार का रोल निभा रहे हैं। सीजन 4 की रिलीज डेट आधिकारिक तौर पर 2 जुलाई, 2025 को घोषित की गई है।