/hindi/media/media_files/2025/08/25/parineeti-chopra-and-raghav-chadha-to-welcome-their-first-baby-soon-2025-08-25-13-39-50.png)
Photograph: (Instagram)
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जल्द ही अपने जीवन के सबसे खूबसूरत सफर की शुरुआत करने वाले हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई उनकी प्यारी सी पोस्ट ने हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। दरअसल, इस कपल ने अपने पहले बच्चे के आने की खुशखबरी साझा की है, जिसके बाद फैंस और सेलेब्रिटीज लगातार उन्हें बधाइयाँ दे रहे हैं। चलिए जानते हैं पूरी ख़बर—
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा बनने वाले हैं पैरेंट्स, इंस्टाग्राम पर शेयर की गुड न्यूज
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और पॉलीटिशियन राघव चड्ढा अपने पहले बच्चे के स्वागत के लिए तैयार हैं। दोनों ने इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स के साथ यह गुड न्यूज़ शेयर की। इस कपल ने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट शेयर किया जिसमें एक केक दिख रहा है, जिस पर लिखा है – “1+1=3” और उस पर नन्हे पैरों के निशान बने हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें परिणीति और राघव हाथों में हाथ डाले पार्क में टहलते नज़र आ रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में कपल ने लिखा, “हमारा छोटा सा यूनिवर्स रास्ते में है… अपार कृपा के लिए आभारी हैं।”
प्रियंका से सोनम तक सब ने दी बधाई
पोस्ट अपलोड करते ही कपल को बधाई मिलनी शुरू हो गई। प्रियंका चोपड़ा ने कमेंट कर लिखा, “कंग्रैचुलेशंस”। सोनम कपूर ने कहा, “बधाई हो डार्लिंग”, वहीं अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने भी लिखा, “बधाई हो”। इसके साथ फैंस और कई अदाकारों उन्हें बधाई दे रहे हैं।
2023 में शादी
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 24 सितंबर 2023 को राजस्थान के लीला पैलेस होटल में शादी की थी। इस शाही शादी में बॉलीवुड से लेकर राजनीति जगत तक की कई बड़ी हस्तियाँ शामिल हुई थीं।
द ग्रेट इंडियन कपिल शो में राघव ने मज़ाक में दिया था प्रेग्नेंसी को लेकर संकेत
इस महीने की शुरुआत में द ग्रेट इंडियन कपिल शो में राघव ने मज़ाक में अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर संकेत दिए। शो के दौरान कपिल शर्मा ने मज़ेदार किस्सा सुनाते हुए कहा कि उनकी माँ शादी के बाद से ही पोते-पोती की उम्मीद करने लगी थीं।
इस पर राघव ने कहा, "हम आपको जल्द ही खुशखबरी देंगे!" कपिल ने तुरंत पूछा, "क्या सच में कोई खुशखबरी है? मिठाइयाँ बाँटी जा रही हैं?" राघव मुस्कुराते हुए बोले, "कभी न कभी ज़रूर देंगे।"