पत्रलेखा ने खुलकर की Egg Freezing और Pregnancy पर बात

हाल ही में पत्रलेखा ने Soha Ali Khan के यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपने एग फ्रीज़िंग के अनुभव के बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होंने अपने दिल की बातें भी इस बातचीत में शेयर कीं। 

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Patralekhaa Open Up on Pregnancy Journey, Family Pressure, and Egg Freezing Experience

Photograph: (India Today)

राजकुमार राव और पत्रलेखा जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। उन्होंने जुलाई में प्रेगनेंसी का ऐलान किया था। इसके साथ ही उन्होंने अब तक के अपने सफ़र के बारे में भी खुलकर बताया। हाल ही में पत्रलेखा ने Soha Ali Khan के यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपने एग फ्रीज़िंग के अनुभव के बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होंने अपने दिल की बातें भी इस बातचीत में शेयर कीं। 

Advertisment

उन्होंने यह भी बताया कि उनकी प्रेगनेंसी उनके लिए एक सरप्राइज थी। उन्होंने अपने एग फ्रीज़िंग के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि उन्होंने 3 साल पहले अपने एग्स फ्रोजन किए थे और यह प्रक्रिया उनके लिए बहुत ज्यादा चुनौतीपूर्ण थी। जैसा उन्होंने सोचा था, उससे कहीं ज्यादा।

पत्रलेखा ने खुलकर की Egg Freezing और Pregnancy पर बात

सोहा अली खान के पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान पत्रलेखा ने अपनी प्रेगनेंसी, फैमिली प्रेशर और एग फ्रीज़िंग (Egg Freezing) के बारे में खुलकर बातें कीं। पत्रलेखा ने बताया,“मेरी मां बहुत एक्साइटेड नहीं थीं, बल्कि वो चाहती थीं कि राज और मैं बच्चा करें क्योंकि उन्हें बच्चों से बहुत प्यार है। दो साल बाद उन्होंने साफ कह दिया कि अब मैं तुम दोनों से कुछ नहीं कहूंगी। फिर हम सोहा और कुणाल के साथ छुट्टियों पर गए थे, जहां हमने इन्हें इनाया के साथ देखा। वो बहुत खूबसूरत था। जैसा मैंने कहा, ये हमारे लिए एक नैचुरल प्रोग्रेशन था।”

Advertisment

उन्होंने स्वीकार किया कि कहीं न कहीं परिवार का भी दबाव था। उनकी मां चाहती थीं कि वह और राजकुमार राव माता-पिता बनें। पत्रलेखा ने बताया कि करीब तीन साल पहले उन्होंने एग फ्रीज़िंग करवाई थी और अब वह प्रेग्नेंट हैं।

पत्रलेखा ने इस दौरान अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि प्रेगनेंसी करना कहीं ज्यादा आसान है। उन्होंने बताया, “एग फ्रीज़िंग के बाद मुझे काफी ब्लूज़ हो गए थे। इसलिए अगर इन दोनों चीज़ों की तुलना करूं, तो मैं हमेशा यंग लड़कियों को यही सलाह दूंगी कि सीधे प्रेगनेंसी प्लान करें। यह पूरे प्रोसेस से कहीं ज्यादा आसान है।”

जुलाई में की प्रेगनेंसी की घोषणा

राजकुमार राव और पत्रलेखा कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 15 नवंबर 2021 को शादी के बंधन में बंधे। दोनों ने एक साथ सिटीलाइट्स और वेब सीरीज़ बोस: डेड/अलाइव जैसे प्रोजेक्ट्स में काम किया है। 

Advertisment

जुलाई 2025 में कपल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा की थी। उन्होंने एक प्यारी-सी तस्वीर शेयर की थी, जिसमें फूलों और पत्तियों से सजा हुआ झूले का स्केच बना था, जिस पर लिखा था, “Baby on the way”। तस्वीर के नीचे दोनों के नाम लिखे थे और अपनी भावनाओं को उन्होंने सिर्फ एक शब्द में बयान किया था, “Elated”।

Egg Freezing