Advertisment

कवि कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा की रिसेप्शन में PM समेत इन हस्तियों ने की शिरकत

कवि कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा की शादी बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल के साथ रविवार को राजस्थान में हुई। शादी का शानदार प्रोग्राम 3 दिन तक उदयपुर के लीला पैलेस में चला।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Poet Kumar Vishwas' Daughter Agrata Gets Married in Grand Ceremony; Top Politicians Attend

Photograph: (Instagram/ Kumar Vishwas)

Poet Kumar Vishwas' Daughter Agrata Gets Married in Grand Ceremony; Top Politicians Attend: कवि कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा की शादी बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल के साथ रविवार को राजस्थान में हुई। शादी का शानदार प्रोग्राम 3 दिन तक उदयपुर के लीला पैलेस में चला। 3 दिन चली इस शादी में अलग-अलग सिंगर ने अपनी परफॉर्मेंस दी। इस मौके पर पैलेस की सजावट भी देखने लायक थी जो पिछोला झील के किनारे बना हुआ है। इसकी सजावट फूलों से की गई थी। बुधवार को दिल्ली में रिसेप्शन हुआ जिसमें कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। चलिए पूरी खबर जानते हैं-

Advertisment

कवि कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा की रिसेप्शन में PM समेत इन हस्तियों ने की शिरकत

कवि कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा शादी के बंधन में बंध गई हैं। उनकी शादी बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल के साथ हुई। इस मौके पर बड़ी संख्या में मेहमान पहुंचे। शादी का यह प्रोग्राम 3 दिन चला। पहले दिन सागर भाटिया, दूसरे दिन बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने अपनी परफॉर्मेंस देकर सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने बॉलीवुड के कई सदाबहार गानों से सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया। तीसरे दिन कैलाश खेर ने अपने गानों से सभी को दीवाना बना लिया। 

Advertisment

रिसेप्शन में कई दिग्गज नेताओं ने की शिरकत 

दिल्ली में हुए रिसेप्शन में कई दिग्गज नेताओं ने शिरकत की। सबसे बड़ी हस्तियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आशीर्वाद देने पहुंचे। इसके साथ ही पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी शामिल हुए। इसके अलावा दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री व अन्य मंत्री भी उपस्थित रहे। रिसेप्शन पार्टी को दिल्ली के अशोका होटल में आयोजित किया गया। सोशल मीडिया पर यह शादी जबरदस्त ट्रेंड कर रही है। इसमें सिर्फ दिग्गज नेता ही नहीं बल्कि धार्मिक जगत और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी शामिल हुए हैं।

Advertisment
indian wedding dresses उदयपुर Indian Wedding Destination PM
Advertisment