/hindi/media/media_files/2025/04/07/mLv8x2j8KpTWJGT4cWXn.png)
Photograph: (X )
President Droupadi Murmu to Watch ‘Tanvi The Great’ at Cultural Centre in Rashtrapati Bhavan: 'तन्वी द ग्रेट' मूवी 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। रिलीज से पहले ही इस फिल्म की काफी चर्चा हो रही है।हाल ही में अनुपम खेर मेट्रो इन दिनों फिल्म में नजर आए थे, जिसमें उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा। अब वह अपनी नई फिल्म तन्वी द ग्रेट को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म की खास बात यह है कि इसकी स्क्रीनिंग रिलीज से पहले राष्ट्रपति भवन में की जाएगी, जिसमें भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शामिल होंगी।
अनुपम खेर की 'तन्वी द ग्रेट' मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी शामिल
अनुपम खेर द्वारा डायरेक्ट की जा रही उनकी पहली फिल्म "तन्वी द ग्रेट" की खास स्क्रीनिंग राष्ट्रपति भवन में होने जा रही है। इस फिल्म को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 11 जुलाई को देखेंगी। इस खास मौके को लेकर अनुपम खेर ने खुशी और गर्व जताया है। यह फिल्म राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में दिखाई जाएगी।
गर्व और सम्मान महसूस हो रहा है: अनुपम खेर
अनुपम खेर ने कहा कि उन्हें बहुत गर्व और सम्मान महसूस हो रहा है कि भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी उनकी फिल्म "तन्वी द ग्रेट" 11 जुलाई को देखने जा रही हैं।उन्होंने ANI से बातचीत में कहा, "हम सब बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने हमारी फिल्म देखने के लिए सहमति दी है। वे देश की सशस्त्र सेनाओं की सर्वोच्च कमांडर हैं। इससे बड़ा सम्मान हमारे लिए और क्या हो सकता है? वो खुद एक मिसाल हैं, 'अलग हैं, लेकिन किसी से कम नहीं'। उनके जैसे लोगों से हमें प्रेरणा मिलती है।"
#WATCH | Anupam Kher feels "honoured" as President Murmu will watch his directorial ‘Tanvi The Great’ on July 11
— ANI (@ANI) July 10, 2025
He says, "We are very honoured that President of India, Droupadi Murmu ji has accepted to watch the film. She is the supreme commander of the Armed Forces. What can… pic.twitter.com/judgIQe8bX
अनुपम खेर ने X पर लिखा, "दिल्ली में भारतीय सेना के लिए तन्वी द ग्रेट की स्पेशल स्क्रीनिंग: आज हमें बहुत सम्मान महसूस हो रहा है कि हमने अपनी फिल्म #TanviTheGreat भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी जी, अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और उनके परिवारों को दिल्ली में दिखाई। भारतीय सेना ने न केवल मुझे, बल्कि 1.4 अरब भारतीयों को सुरक्षित महसूस कराया है। सेना ने मुझे वह इंसान बनने में मदद की है, जो मैं आज हूं। यह फिल्म भारतीय सेना के साहस और करुणा को समर्पित है। जय हिंद ❤️🇮🇳🇮🇳🇮🇳"
SCREENING OF ‘TANVI THE GREAT’ FOR INDIAN ARMY IN DELHI: We are deeply honoured to show our film #TanviTheGreat to the Indian Army chief Gen. Upendra Dwivedi ji and the other distinguished officers and their families today in Delhi. The army has played a very important role in… pic.twitter.com/KHUhx20qJV
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 10, 2025
18 जुलाई को हो रही है फिल्म रिलीज
तन्वी द ग्रेट पूरी दुनिया में 18 जुलाई को एक बड़े पैमाने पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में कई जाने-माने कलाकार नजर आएंगे, जिनमें जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, करण टैकर, नासिर और ब्रिटिश एक्टर इयान ग्लेन शामिल हैं।इस फिल्म को अनुपम खेर स्टूडियोज़ ने एनएफडीसी (नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) के सहयोग से प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म तन्वी रैना की कहानी है, जो अपनी मां और दादा के साथ रहती है। उसके पिता सेना में थे और देश की सेवा करते हुए शहीद हो चुके हैं।