Advertisment

Oscar 2025: प्रियंका चोपड़ा की 'अनुजा' को ऑस्कर में मिली निराशा

प्रियंका चोपड़ा और गुनीत मोंगा की फिल्म 'अनुजा' ऑस्कर अवार्ड जीतने से चूक गई है। इस शॉर्ट फिल्म को 'बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट' कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। इस कैटिगरी में 'आई एम नॉट ए रोबोट' ने अवॉर्ड जीता है जोकि Dutch भाषा की फिल्म है। 

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Anuja

Photograph: (Netflix)

Priyanka Chopra Movie Anuja Fails to Win Oscar Award: ऑस्कर 2025 में विजेताओं की घोषणा हो चुकी है लेकिन भारत के हाथ निराशा लगी है। प्रियंका चोपड़ा और गुनीत मोंगा की फिल्म 'अनुजा' ऑस्कर अवार्ड जीतने से चूक गई है। इस शॉर्ट फिल्म को 'बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट' कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। इस कैटिगरी में 'आई एम नॉट ए रोबोट' ने अवॉर्ड जीता है जोकि Dutch भाषा की फिल्म है। 

Advertisment

प्रियंका चोपड़ा की 'अनुजा' को ऑस्कर में मिली निराशा

फिल्म की कहानी

Advertisment

फिल्म 'अनुजा' एक बच्ची की कहानी है जिसकी उम्र 9 साल है। वह अपनी बड़ी बहन पलक के साथ एक कपड़ों की दुकान में काम करती है l उसे जीवन में एक बार स्कूल जाने के अवसर की पेशकश की जाती है। इसके निर्देशक एडम जे. ग्रेग्रेव्स हैं जिन्होंने इस कहानी को लिखा भी है। यह फिल्म Netflix पर उपलब्ध है। 

Advertisment

अन्य नॉमिनेटेड फिल्में 

इस कैटेगरी में फिल्म का मुकाबला आई एम नॉट ए रोबोट' (डच), 'द लास्ट रेंजर (अंग्रेजी और ज़ोसा) 'ए लीन'(अंग्रेजी), 'और द मैन हू कुड नॉट रिमेन साइलेंट (क्रोएशियाई) से था।

इस शॉर्ट फिल्म ने ऑस्कर के अलावा अन्य प्रतिष्ठित समारोहों में प्रशंसा हासिल की है जैसे होलीशॉर्ट्स फिल्म फेस्टिवल, न्यूयॉर्क शॉर्ट्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और मोंटक्लेयर फिल्म फेस्टिवल।

Advertisment

इस साल दो फिल्में नॉमिनेट हुई थीं जिनका संबंध भारत से था। इसमें में से एक फ़िल्म 'अनुजा' थी और दूसरी फिल्म 'बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म' कैटेगरी में नॉमिनेट हुई। इसका नाम 'आई एम रेडी, वार्डन' है जिसे भारतीय फ़िल्म निर्माता स्मृति मुंद्रा ने डायरेक्ट किया था। यह डॉक्यूमेंट्री अवार्ड जीतने से चूक गई। वैसे यह एक अमेरिकन डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म है। इस कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड 'द ओनली गर्ल इन द आर्केस्ट्रा' ने जीता है।

Priyanka Chopra Oscar Guneet Monga Oscar Indian Winner oscar award Oscars 2025
Advertisment