Mardaani 3 की पहली झलक आई सामने, जानिए कब होगी रिलीज?

मर्दानी 3 जल्द ही सिनेमाघरों में फैंस को एंटरटेन करने के लिए आ रही है क्योंकि इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। रानी मुखर्जी एक बार फिर से यूनिफॉर्म में दिखाई देंगी-

author-image
Rajveer Kaur
एडिट
New Update
Rani Mukerji

Photograph: (Instagram/YRF)

Rani Mukerji is Back as Shivani in Mardaani 3: "मर्दानी 3" जल्द ही सिनेमाघरों में फैंस को एंटरटेन करने के लिए आ रही है क्योंकि इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। रानी मुखर्जी एक बार फिर से यूनिफॉर्म में दिखाई देंगी और दमदार किरदार निभाएंगी। आपको बता दें, "मर्दानी 2" 2019 में रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसके साथ ही रानी मुखर्जी के किरदार को भी काफी सराहना मिली थी। ऐसे में अब "मर्दानी 3" भी जल्द ही थिएटर में रिलीज हो सकती है क्योंकि अब इसकी शूटिंग का ऐलान हो चुका है। चलिए पूरी खबर जानते हैं-

Mardaani 3 की पहली झलक आई सामने, जानिए कब होगी रिलीज?

Advertisment

Yash Raj Films (YRF) ने मर्दानी 3 की पहली झलक फैंस के साथ साझा की है। इसके साथ ही, उन्होंने इसकी रिलीज डेट के बारे में भी जानकारी दी है। YRF ने बताया कि यह मूवी 27 फरवरी, 2026 को रिलीज होगी। इसके साथ ही, रानी मुखर्जी की एक तस्वीर भी साझा की गई, जिसमें उनके हाथ में एक तनी हुई बंदूक है। रानी ने ब्लैक शर्ट, ब्लू जींस और बूट्स पहने हुए हैं। उनके चेहरे के हाव-भाव बेहद तीव्र और शक्तिशाली हैं, जिन्हें देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं।

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “#मर्दानी3 के लिए उलटी गिनती शुरू हो चुकी है! होली पर, अच्छाई बुराई से लड़ेगी, क्योंकि शिवानी शिवाजी रॉय 27 फरवरी, 2026 को बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी।”

Mardaani 3 की शूटिंग हुई शुरू, क्या फिर से Rani Mukerji यूनिफॉर्म में दिखाई देंगी?

Advertisment

2026 में सिनेमाघरों में मर्दानी 3 रिलीज होने जा रही है। जी हां, मर्दानी 3 अब जल्दी ही आपका मनोरंजन करने आ रही है। इसकी शूटिंग मार्च से शुरू हो चुकी है। रिपोर्टों के अनुसार, टीम ने पहले एक हफ्ते तक विले पार्ले लोकेशन पर काम पूरा किया है और अब अंधेरी के यशराज स्टूडियो में शूटिंग होगी जहाँ पुलिस के कुछ लड़ाई के सीन शूट होंगे। 

X पर Siddharth Kannan ने भी बताया, "रानी मुखर्जी Mardaani 3 में "शिवानी शिवाजी" रॉय के रूप में वापसी करेंगी। मूवी के एक्शन सीन की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस मूवी के डायरेक्टर Abhiraj Minawala होंगे। निर्माता Aditya Chopra इसे प्रोड्यूस करेंगे। यह फिल्म का तीसरा हिस्सा होगा जो गहरा, खतरनाक और निजी होगा। मूवी 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।"

जानिए मर्दानी फ्रेंचाइजी के बारे में

मर्दानी फ्रेंचाइजी के 2 पार्ट रिलीज हो चुके हैं जिन्हें दर्शकों का काफी प्यार मिला है। इन दोनों पार्ट्स में रानी मुखर्जी ने ही भूमिका निभाई थी। मर्दानी फ्रेंचाइजी का पहला पार्ट 2014 में रिलीज हुआ था। वहीं 2019 में "मर्दानी 2" रिलीज हुई थी। YRF ने मर्दानी 3 का ऐलान पिछले साल किया था। उन्होंने लिखा था, "इंतज़ार खत्म! #RaniMukerji फीर्स शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में #Mardaani3 में वापस। 2026 में सिनेमाघरों में"।

Mardaani 3 Rani Mukerji