Saiyaara Movie X Review: जानिए क्या ये मूवी दर्शकों का दिल जीत पाई या नहीं?

"सैयारा" मूवी रिलीज़ हो चुकी है, जिसमें दो नए सितारों को काम करने का मौका मिला है। अब इस फिल्म को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं। इस मूवी को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है-

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Saiyaara Movie X Review

Photograph: (X/Movies Talk Official)

"सैयारा" मूवी रिलीज़ हो चुकी है, जिसमें दो नए सितारों को काम करने का मौका मिला है। अब इस फिल्म को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं। इस मूवी को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है, जो इससे पहले आशिक़ी 2 और एक विलेन जैसी हिट फिल्में बना चुके हैं। अब उन्होंने "सैयारा" के ज़रिए अपना कमबैक किया है, क्योंकि पिछले कुछ समय से उनका दौर खास अच्छा नहीं रहा। आइए जानते हैं इस फिल्म से जुड़ी पूरी खबर-

Advertisment

Saiyaara Movie X Review: जानिए क्या ये मूवी दर्शकों का दिल जीत पाई या नहीं?

मोहित सूरी द्वारा डायरेक्ट की गई सैयारा मूवी के साथ एक बार फिर रोमांस, प्यार, दिल टूटने की कहानी, ड्रामा और बेहतरीन म्यूज़िक की वापसी हुई है। इस फिल्म में दो नए चेहरे अहान पांडे और अनीत पड्डा ने डेब्यू किया है और अपनी एक्टिंग से दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसे शानदार म्यूज़िक और इमोशंस के साथ पेश किया गया है। फिल्म के गानों को भी खूब तारीफ मिल रही है। अगर आप एक दिल छू लेने वाली लव स्टोरी देखना चाहते हैं, तो सैयारा जरूर देखिए।फिल्म का बजट करीब 40 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

Advertisment
Advertisment