Advertisment

जानिए सान्या मल्होत्रा की नई फिल्म "पगलेट" के बारे में -

author-image
Swati Bundela
New Update
सान्या मल्होत्रा की यह फिल्म विधवा महिला के ऊपर आधारित है। यह फिल्म एक ऐसी महिला के बारे में है जिसके हस्बैंड की डेथ हो जाती है और उसके फ्रेंड्स और फैमिली उसको सपोर्ट करने लगते हैं। वो जिस हिसाब से विधवा महिला को रोने को लेकर सोचते हैं वो वैसा नहीं करती जिसके कारण वो पागल हो जाते हैं। इसलिए फिल्म का नाम पगलेट रखा गया है।

Advertisment

फिल्म पगलेट के कास्ट में कौन कौन है ?



पगलेट की कास्टिंग टीम में बहुत सरे कलाकार हैं जैसे कि -

Advertisment
1. सान्या मल्होत्रा

2. श्रुति शर्मा
Advertisment


3. सयानी गुप्ता

Advertisment
4. नताशा रस्तोगी

5. शीबा चड्डा
Advertisment


6. मेघा मलिक

Advertisment
7. अनन्या खरे

8. आशुतोष राणा
Advertisment


9. रघुबीर यादव

10. राजेश तेलग

फिल्म की सबसे दिलचस्त बात है की सान्या के पति के मरने के बाद सभी वीमेन एक्टर्स फिल्म में उसको एक सोसाइटी के फिक्स्ड तरीके से रियेक्ट करने के लिए मनाती हैं।

सान्या मल्होत्रा की फिल्म "पगलेट" रिलीज़ कब होगी ?



यह फिल्म उमेश बीस्ट द्वारा निर्देशित है और ये इसी साल जल्द ही 26 मार्च को रिलीज़ कर दी जाएगी। इसी दिन फिल्म की मुख्य कलाकार सान्या मल्होत्रा का बर्थडे भी है। अगर आपको भी मूवी देखनी है तो आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

फिल्म है एक बड़े बदलाव को लेकर



इस फिल्म में सालों से चली आ रही सोच बदलेगी। इस फिल्म में उन मुद्दों को उठाया गया है जो ये समाज एक विधवा से एक्सपेक्ट करते हैं उसके पति के मरने पर। हमारे समाज में अगर किसी पति की पत्नी मरती है तो वो उस बात को मानकर आगे बढ़जाता है और दूसरी औरतों के साथ भी नयी ज़िन्दगी आसानी से शुरू भी कर देता है। अगर यही चीज़ एक विधवा करे तो उसको बहुत बड़ा पाप माना जाता है। इस फिल्म में दर्शाया गया है कि एक महिला खुद से भी खुश रह सकती है और वो अपने पति पर निर्भर नहीं होती है।



 
एंटरटेनमेंट सान्या मल्होत्रा की फिल्म "पगलेट"
Advertisment