Nadaaniyan Premier: भाई इब्राहिम की डेब्यू फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंचीं सारा अली खान, लिखा भावुक पोस्ट

7 मार्च, 2025 को 'नादानियां' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है जिससे इब्राहिम अली अपना OTT डेब्यू करेंगे। इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में उनकी बहन और अदाकारा सारा अली खान भी पहुंचीं और उन्होंने एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया-

author-image
Rajveer Kaur
एडिट
New Update
Nadaaniyan Screening

Photograph: (News 18)

Emotional Sara Ali Khan Attends Brother Ibrahim's First Film Screening: सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी अब ऐक्टिंग के सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं। 7 मार्च, 2025 को उनकी फिल्म 'नादानियां' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है जिससे इब्राहिम अली अपना OTT डेब्यू करेंगे। इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई में हुई जहां पर उनकी बहन और अदाकारा सारा अली खान भी पहुंचीं। इस इवेंट से जुड़ा उन्होंने एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया जहां पर उन्होंने खुद को अपने भाई की 'Loudest Cheerleader' बताया। चलिए इसके बारे में जानते हैं-

Advertisment

भाई इब्राहिम की डेब्यू फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंचीं सारा अली खान, लिखा भावुक पोस्ट

इब्राहिम अली खान अपना OTT डेब्यू 'नादानियां' फिल्म के साथ करने जा रहे हैं। इसमें उनके साथ खुशी कपूर भी दिखाई देंगी। इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई में हुई जहां कई फिल्मी सितारों ने शिरकत की जिसमें सुहाना खान, जान्हवी कपूर और दिग्गज अभिनेत्री रेखा भी पहुंचीं। अपने भाई को समर्थन देने के लिए एक्टर सारा अली खान भी पहुंचीं। वह इस पल को लेकर काफी उत्साहित हुईं। उन्होंने इससे जुड़ा एक भावुक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया और साथ ही स्क्रीनिंग की क्लिप भी फैंस के साथ शेयर की।

Advertisment

सारा अली खान ने पोस्ट में लिखा, " मेरे Baby Brother, मैं वादा करती हूँ कि हमेशा तुम्हारा साथ दूंगी और तुम्हारी सबसे बड़ी चीयरलीडर हूं। तुम हमेशा मेरी आँखों के तारे हो... और अब, भगवान की कृपा से पूरी दुनिया तुम्हें चमकते, दमकते और धमाल मचाते हुए देखेगी। 

स्क्रीनिंग पर मनाया जन्मदिन 

Advertisment

इसके आगे सारा ने अपने भाई इब्राहिम को जन्मदिन की मुबारक दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ और फिल्मों में आपका स्वागत है। यह तो बस शुरुआत है।"

इब्राहिम अली खान ने इस बार अपना बर्थडे अपनी पहली फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग पर मनाया। इस मौके पर उन्होंने केक काटा और सारा अली खान भी मौजूद रहीं। दोनों बहन-भाई ने ब्लैक आउटफिट पहनकर ट्विनिंग की। केक कटिंग के दौरान खुशी कपूर ने भी इन्हें जॉइन किया और इब्राहिम अली खान की मदर अमृता भी स्क्रीनिंग पर पहुंचीं।

Advertisment

7 मार्च, 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली फिल्म 'नादानियां' एक रोमांटिक कॉमेडी है जिसमें इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इनके साथ महिमा चौधरी, दीया मिर्ज़ा और सुनील शेट्टी भी हैं। इस फिल्म को शौना गौतम द्वारा डायरेक्ट किया गया और करण जौहर द्वारा अन्य लोगों के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया गया।

Sara Ali Khan Khushi Kapoor