/hindi/media/media_files/2025/02/25/9yrEygbFaWgyf2bGlgL0.png)
Photograph: (X (Ashwani Kumar))
Shah Rukh Khan and Deepika Padukone to Reunite on Screen: दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की जोड़ी 'पठान' मूवी में लोगों का दिल जीतने के बाद अब 'पठान 2' में साथ नजर आएंगे। आपको बता दें कि कथित तौर पर 'पठान 2' की शूटिंग 2026 में शुरू होने जा रही है जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी 'पठान' की भूमिका में ही वापसी करेंगे। इसके साथ ही दीपिका पादुकोण पहली फिल्म के अपने किरदार रुबीना मोहसिन को दोहरा रही हैं। चलिए फिल्म से जुड़ी सभी जरूरी बातें जानते हैं
Pathan 2: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी फिर आएगी नजर, जानें खास बातें
PeepingMoon.com के अनुसार 'पठान 2' की स्क्रिप्ट फाइनल हो चुकी है। आदित्य चोपड़ा ने स्क्रिप्ट पर काम किया है। इसके साथ ही शाहरुख खान की सहमति भी स्क्रिप्ट को मिल चुकी है लेकिन डायरेक्टर को इस बार बदला जाएगा। 'पठान' मूवी को डायरेक्ट सिद्धार्थ आनंद द्वारा किया गया था लेकिन इस बार उन्हें मौका नहीं मिलेगा। फिल्म मेकर्स नए डायरेक्टर की तलाश में हैं। यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद इस बार नए डायरेक्टर को मौका मिल सकता है।
2023 के मध्य से ही आदित्य ‘पठान 2’ की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। पठान 2 में पठान की कहानी को आगे लिजाया जाएगा। इस सीक्वल को केवल पठान की कहानी को आगे बढ़ाने के लिए डिज़ाइन नहीं किया गया है बल्कि यह YRF के स्पाई यूनिवर्स को आगे लेकर जाने का काम करेगा।
EXCLUSIVE!! #AdityaChopra LOCKS #Pathaan2 SCRIPT...#ShahRukhKhan and #DeepikaPadukone set to commence shooting for this much-awaited sequel in the first quarter of 2026... Director is yet to be finalized!
— Rahul Raut (@Rahulrautwrites) February 25, 2025
DETAILS INSIDE: https://t.co/PVSo7O0FiL pic.twitter.com/BIMI7BOcsX
आदित्य चोपड़ा ने श्रीधर राघवन और अब्बास टायरवाला के साथ मिलकर स्क्रिप्ट पर काम किया है। यह बताया जा रहा है कि स्क्रिप्ट पर काफी मेहनत की गई है।
किंग मूवी
शाहरुख खान की 'किंग' मूवी 2026 में रिलीज हो सकती है जो एक एक्शन थ्रिलर मूवी होगी। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं और बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं।
YRF स्पाई यूनिवर्स
YRF स्पाई यूनिवर्स की शुरूआत सलमान खान की 'एक था टाइगर' से शुरू हुई थी। इसके बाद टाइगर जिंदा है, वाॅर, पठान और टाइगर 3 के साथ आगे बढ़ रही है। इस साल वाॅर 2 और अल्फा रिलीज हो सकती है। आने वाले समय में 'पठान 2' और 'टाइगर वर्सिस पठान' रिलीज होगी।