'Going Nowhere': शिल्पा शेट्टी ने बांद्रा रेस्टोरेंट को लेकर दिया अपडेट

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने बिज़नेसवुमन के तौर पर भी अपनी पहचान बनाई है। शिल्पा ने बताया है कि बांद्रा वाला उनका रेस्टोरेंट बंद नहीं हो रहा, बल्कि जल्द ही उसकी जगह एक नया मैंगलोरियन कुज़ीन रेस्टोरेंट खुलेगा।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Shilpa Shetty Birthday

शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की, जिसमें उन्होंने ऐलान किया कि बांद्रा स्थित उनका मशहूर रेस्टोरेंट Bastian बंद हो रहा है। इस खबर ने रेस्टोरेंट के चाहने वालों के बीच हलचल मचा दी। यह जगह सेलिब्रिटीज़ की पसंदीदा हॉटस्पॉट रही है, जहां अक्सर सितारे अपने करीबियों के साथ आते-जाते नजर आते थे और पपराज़ी उन्हें कैमरे में कैद कर लेते थे।

Advertisment

'Going Nowhere': शिल्पा शेट्टी ने बांद्रा रेस्टोरेंट को लेकर दिया अपडेट

यह खबर ऐसे समय आई है जब एक्ट्रेस-उद्यमी शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर कथित ₹60 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में जांच चल रही है। इसी बीच शिल्पा ने एक वीडियो जारी कर चुप्पी तोड़ी और साफ किया कि बास्टियन "कहीं नहीं जा रहा" है। उन्होंने बताया कि बांद्रा वाले लोकेशन पर जल्द ही एक नया साउथ इंडियन रेस्टोरेंट ‘अम्माकाई’ खुलेगा, जिसका मेन्यू उनके रूट्स से जुड़ा हुआ मैंगलोरियन कुज़ीन पर आधारित होगा।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी ऐलान किया कि जुहू में बास्टियन को एक नए अंदाज़ में ‘बास्टियन बीच क्लब’ के तौर पर री-लॉन्च किया जाएगा। वीडियो पोस्ट करते हुए शिल्पा ने फैंस से अपील की कि वे रेस्टोरेंट के लिए अपने प्यार को “टॉक्सिक” न बनने दें।

Advertisment

शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कैप्शन लिखा, “बांद्रा बास्टियन हमारी ‘बास्टियन हॉस्पिटैलिटी’ नाम की ट्री की जड़ थी। जैसे एक पेड़ नए फलों के साथ खिलता है, वैसे ही हमारा पसंदीदा बांद्रा रेस्टोरेंट अब एक नए रेस्टोरेंट ‘अम्माकाई’ को रास्ता दे रहा है, जो साउथ इंडियन मैंगलोरियन कुज़ीन होगा और मुझे मेरी जड़ों से जोड़ता है। आपका पसंदीदा बास्टियन अब जुहू शिफ्ट होकर ‘बास्टियन बीच क्लब’ के नाम से खुलेगा।”

रणजीत बिंद्रा को क्रेडिट दिया 

इसके साथ ही उन्होंने अपने लंबे समय से बिज़नेस पार्टनर रणजीत बिंद्रा को क्रेडिट दिया और लिखा, “तो बास्टियन कहीं नहीं जा रहा! मेरे भाई, पार्टनर और हमारे एंटरप्राइज के सीईओ रणजीत बिंद्रा @ranjeetbindra को पूरा क्रेडिट जाता है, जिन्होंने अपनी एक्सपर्टीज़ और पैशन से हॉस्पिटैलिटी बिज़नेस को इतने बड़े स्तर पर बदलने का विज़न दिया है। गॉड स्पीड।”

Advertisment

शिल्पा शेट्टी ने बिज़नेसवुमन के तौर पर भी अपनी मजबूत पहचान बनाई है। उन्होंने 2019 में बास्टियन हॉस्पिटैलिटी में 50% हिस्सेदारी खरीदी थी। बांद्रा वेस्ट में स्थित यह लग्ज़री रेस्टोरेंट अपने हाई-एंड डाइनिंग एक्सपीरियंस के लिए मशहूर था।