Shilpa Shirodkar ने बेटी की ग्रेजुएशन पूरा होने पर लिखा भावुक नोट

बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर की बेटी, हाल ही में स्कॉटलैंड की एक यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हुई हैं। इस मौके पर शिल्पा शिरोडकर और उनके पति अपरेश रंजीत अपनी बेटी पर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Shilpa Shirodkar Pens Note On Graduation Of Daughter

Photograph: (Instagram)

Shilpa Shirodkar Pens Note On Graduation Of Daughter: बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर की बेटी, हाल ही में स्कॉटलैंड की एक यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हुई हैं। इस मौके पर शिल्पा शिरोडकर और उनके पति अपरेश रंजीत अपनी बेटी पर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं। इस पल की खुशियों को उन्होंने अपने फैंस के साथ साझा किया, जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी। इसके साथ ही उन्होंने कुछ तस्वीरें भी साझा कीं। शिल्पा शिरोडकर ने अपने पति के साथ अपनी बेटी की कन्वोकेशन सेरेमनी में हिस्सा लिया।

Advertisment

Shilpa Shirodkar ने बेटी की ग्रेजुएशन पूरा होने पर लिखा भावुक नोट 

बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी जिंदगी के हर पल को अपने फैंस के साथ साझा करती हैं। हाल ही में 1 जुलाई को उन्होंने अपनी बेटी की कन्वोकेशन सेरेमनी में हिस्सा लिया। उनकी बेटी स्कॉटलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट एंड्रयूज से ग्रेजुएट हुई है। इस मौके पर उन्होंने अपनी बेटी और पति के साथ इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा कीं और एक नोट भी लिखा। इन तस्वीरों में पूरा परिवार बहुत खुश नजर आ रहा है और उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है। शिल्पा शिरोडकर ने कई तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें उनकी बेटी की कन्वोकेशन सेरेमनी की तस्वीरें और एक वीडियो भी शामिल है। 

Advertisment

बेटी के लिए लिखा नोट

उन्होंने लिखा, "हमारी प्यारी अनुष्का, तुमने अपनी मेहनत से अपने सपनों को हासिल किया और अब जिंदगी के अगले पड़ाव की ओर बढ़ रही हो। तुम्हें मंच पर देखना हमारे लिए सबसे खूबसूरत पल था। तुमने हमें बहुत गर्व महसूस कराया। यह पल सिर्फ तुम्हारा है, इसे खुलकर जीयो। माँ और पापा स्वर्ग से तुम्हारी सफलता पर खुश हो रहे होंगे और तुम्हें ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दे रहे होंगे। अपनी चमक बरकरार रखो, मेरी छोटी-सी बड़ी बेटी, और कभी दुनिया को तुम्हें छोटा करने मत देना। ❤ #क्लासऑफ2025 #यूनिवर्सिटीऑफस्टैंड्र्यूज। हमेशा तुम्हारी और बहुत गर्व करने वाली... मम्मा ❤।"

शिल्पा शिरोडकर भी अपनी बेटी अनुष्का के इस पल को देखकर भावुक हो गई। इस पल को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया। बेटी अनुष्का रंजीत ने पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए कहा, "आप दोनों से बहुत प्यार करती हूं।" चाहत पांडे ने खुशी जताई, "बधाई हो प्यारी अनुष्का"

Shilpa Shirodkar