11 Coming-Of-Age शोज़ जो बखूबी दिखाते हैं बड़े होने की उलझन और खूबसूरती

होस्टल की हलचल से लेकर दिल छू लेने वाली पहली मोहब्बत तक ये शोज़ बड़े होने की उथल-पुथल, जादू और जज़्बात को बेहद खूबसूरती से बयां करते हैं। चलिए इनके बारे में जानते हैं-

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Coming Of Age Shows That Perfectly Capture The Chaos Of Growing Up

कुछ तो होता है उन किशोर उम्र की दोस्तियों, टूटे दिलों और रातभर चलने वाली बातों में जो बड़े होने के बाद भी दिल में कहीं रह जाती हैं। शायद वो जज़्बातों की तीव्रता थी, उलझन... या बस यही कि उस वक़्त हर चीज़ या तो दुनिया का अंत लगती थी, या नई शुरुआत। ये शोज़ उसी एहसास को जीते हैं। भीड़-भाड़ वाले हॉस्टल में साझा किए गए राज़ों से लेकर पहली मोहब्बत की मीठी कसक तक यहां पेश है उन टीन ड्रामाज की लिस्ट जो बड़े होने की खुशी, डर, और नाजुक रिश्तों को खूबसूरती से पर्दे पर उतारते हैं।

Advertisment

11 Coming-Of-Age शोज़ जो बखूबी दिखाते हैं बड़े होने की उलझन और खूबसूरती   

Kota Factory

ये सीरीज़ भारतीय टीनएजर्स के सफ़र से जुड़ी है जहां कॉम्पिटिटिव एग्ज़ाम्स की थकाने वाली तैयारी और अनिश्चित भविष्य की चिंता हर किसी की हकीकत बन जाती है। भले ही शो ब्लैक एंड व्हाइट फॉर्मेट में है, लेकिन इसके किरदारों की जद्दोजहद और रोज़मर्रा की कहानियां ज़िंदगी के अलग-अलग रंग दिखाती हैं। बिना शक, ये शो एक cult favourite बन चुका है।

Advertisment

Aspirants

तीन दोस्तों की कहानी, जहां हर कोई होशियार है लेकिन अपनी-अपनी कमियों के साथ। ये शो बताता है कि सफलता और असफलता का मतलब हर किसी के लिए अलग होता है।चाहे अविनाश के बड़े सपने हों, गुरी का अच्छा दिल, धैर्य की समझदारी या एसके की सच्ची दोस्ती Aspirants एक ऐसा शो है जो बिना समझाए भी बहुत कुछ सिखा जाता है।

Gutar Gu

Advertisment

टीनएजर्स अनुज और ऋतु की दिल को छू लेने वाली लव स्टोरी, जो झीलों के शहर भोपाल में बसी है। पहली मोहब्बत की मासूमियत और पढ़ाई, करियर, परंपरावादी परिवारों और टीनएज उलझनों के बीच होने वाली गुटर गूं को ये कहानी बहुत ही प्यारे अंदाज़ में दिखाती है। ये कहानी आज की सोशल मीडिया जनरेशन को भी छू जाती है जो आज भी उस पुराने, सच्चे प्यार को ढूंढ रही है।

Adulting

रे और निखत मुंबई में एक साथ रहने वाली दो सबसे अच्छी दोस्तें, जो एकदम अलग होने के बावजूद एक-दूसरे की सबसे बड़ी ताकत हैं। निखत जहां ज़्यादा सोचने वाली लेकिन हर चीज़ में सलीका रखने वाली है, वहीं रे बिना सोचे चलने वाली लेकिन थोड़ी बिखरी-बिखरी सी। इनकी दोस्ती आमतौर पर दिखाए जाने वाले हीरोइन-साइड कैरेक्टर जैसे रिश्ते से बिल्कुल अलग है।यहां दोनों बराबरी पर हैं, और साथ मिलकर ‘एडल्टिंग’ यानी बड़ी ज़िंदगी की जिम्मेदारियों को समझ रही हैं। ये सीरीज़ दिखाती है कि कैसे सच्ची दोस्ती में एक-दूसरे की कमज़ोरियों को भी अपनाया जाता है।

Advertisment

Please Find Attached

शौर्य और सान्या की लव स्टोरी एक ऑफिस में शुरू हुई तेज़ और मज़ेदार कहानी है। ये सिर्फ़ प्यार के अच्छे पलों की नहीं, बल्कि उन मुश्किल बातों की भी है जो हर रिश्ते में आती हैं। शौर्य एक स्थिर और सुरक्षित करियर चाहता है, जबकि सान्या को आज़ाद और मज़ेदार ज़िंदगी पसंद है। उनकी सोच अलग है, लेकिन यही बात इस कहानी को सच्चा और दिल से जुड़ा हुआ बनाती है।

Best Of Luck Nikki

Advertisment

हर भारतीय Gen-Z की बचपन की यादों में बस जाने वाला शो। सिंह फैमिली की मस्ती और मज़ाक आज भी चेहरे पर मुस्कान ला देती है। 'Best Of Luck Nikki' एक ऐसा डिज़्नी शो है, जिसकी हर एक झलक हमें बचपन की याद दिला देती है। ये शो आज भी उतना ही मज़ेदार है और बार-बार देखने लायक।

Little Things

ध्रुव और काव्या वो कपल हैं जिन्हें देखकर दिल को सुकून मिलता है। दोनों की केमिस्ट्री इतनी नैचुरल है कि हर छोटी-छोटी बात खास लगने लगती है। जहां बाकी कपल्स को ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री बनाने में वक़्त लगता है, वहीं ये दोनों खुद ही वो पल बन जाते हैं। उनकी बातें किसी पुराने, खुशहाल कपल जैसी लगती हैं और उनके झगड़े भी बिल्कुल असली और समझ में आने वाले।

Advertisment

Yeh Meri Family

TVF का Yeh Meri Family हमें 90 के दशक की सादगी और प्यार भरे रिश्तों की याद दिलाता है। वो समय जब परिवार एक-दूसरे के साथ छोटी-छोटी बातों में हंसते-खेलते जुड़ा रहता था। इस शो की बातें और माहौल बचपन की यादें ताज़ा कर देते हैं — जो इसे परिवार के साथ देखने के लिए एकदम परफेक्ट बना देता है।

Operation MBBS

Advertisment

तीन दोस्त हुमा, साक्षी और निशांत की कहानी, जो MBBS जैसे मुश्किल कोर्स के दौरान एक नई दोस्ती को जीते हैं। ये शो मेडिकल कॉलेज की ज़िंदगी को करीब से दिखाता है सेमेस्टर पास करने की भागदौड़, रैगिंग, सीनियरिटी, प्रिविलेज और मेंटल हेल्थ जैसे मुद्दों को एक नए नजरिए से पेश करता है।

Hostel Daze

देर रात मैगी खाने की तलब हो, दोस्तों से छोटी-छोटी नोकझोंक, अजीब से क्रश, हॉस्टल की हलचल, उलझे हुए रूममेट्स, आखिरी वक़्त की सबमिशन, मैस का खाना और वो दोस्तियां जो ताउम्र साथ रहती हैं। ये सीरीज़ हर उस कॉलेज की याद को वापस ले आती है, जिसकी कमी शायद आपको खुद भी नहीं पता थी।