/hindi/media/media_files/2025/03/01/YqmhfJblDZOo8jUaErJ3.png)
Photograph: (Instagram)
Shreya Ghoshal's X account hacked: साइबर क्राइम का खतरा बहुत बढ़ गया है। ऐसे में सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी खतरा बना रहता है। बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल का भी X अकाउंट हैक हो गया है। इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को दी। उन्होंने किसी भी लिंक या मैसेज पर विश्वास न करने का अनुरोध किया। चलिए पूरी खबर जानते हैं-
Shreya Ghoshal का X अकाउंट हुआ हैक, फैंस को दी चेतावनी
भारतीय सिंगर श्रेया घोषाल ने अपने X अकाउंट को लेकर फैंस को सूचित किया है जिसे 13 फरवरी, 2025 को हैक किया गया। श्रेया घोषाल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फॉलोअर्स को बताया कि उन्होंने X अकाउंट को वापस पाने के लिए काफी प्रयास किए हैं लेकिन अभी तक अकाउंट रिकवर नहीं हुआ और कोशिश चल रही है।
इंस्टाग्राम पोस्ट में घोषाल ने लिखा, "हैलो फैंस और फ्रेंड्स। मेरा ट्विटर अकाउंट यानी X अकाउंट 13 फरवरी से हैक है। मैंने एक्स टीम से संपर्क करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव कोशिश की है। लेकिन कुछ ऑटो-जेनरेटेड प्रतिक्रियाओं के अलावा कोई जवाब नहीं मिला है। मैं अपना अकाउंट डिलीट भी नहीं कर पा रहीं हूं, क्योंकि मैं अब लॉग इन नहीं कर सकती।"
उन्होंने किसी भी लिंक पर क्लिक करने की मनाही की और अकाउंट पर किसी भी मैसेज के ऊपर विश्वास करने के लिए मना किया। यह मैसेज या लिंक स्पैम या फिशिंग हो सकते हैं।
विनम्रता से जीता फैंस का दिल
श्रेया घोषाल ने अपनी पोस्ट में phishing को fishing लिखा। ऐसे में एक यूजर ने बड़े प्यार से ही उनकी इस गलती को कमेंट में हाईलाइट किया और श्रेया घोषाल ने विनम्र होकर अपनी गलती को स्वीकार किया और यह मिसाल पेश की कि कैसे गलतियां सबसे हो सकती है लेकिन उन्हें स्वीकार करना सबसे बड़ी चीज है।
मोटापे के खिलाफ अभियान में नामित
इस समय प्रधानमंत्री जी की तरफ से मोटापे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसमें श्रेया घोषाल भी जुड़ी हुई हैं। उन्होंने इससे जुड़ी एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमें वह मोटापे के खिलाफ अभियान के बारे में बात कर रही हैं। इसमें उन्होंने बताया था कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने मोटापा-विरोधी नामक एक शानदार अभियान शुरू किया है। इसका हिस्सा होने पर उन्होंने आभार व्यक्त किया। इस अभियान, जिसमें अलग-अलग हस्तियों को शामिल है, कि लिए प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से उनका नाम नॉमिनेट किया गया था।