Kiara Advani और Sidharth Malhotra के घर बेटी ने लिया जन्म, खुशखबरी सुन फैंस में खुशी की लहर

Kiara Advani और Sidharth Malhotra ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी शेयर की। कपल ने एक प्यारी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "The greatest gift of our lives. Coming soon."

author-image
Rajveer Kaur
एडिट
New Update
Kiara  and Sidharth

Photograph: (Instagram )

Kiara Advani and Sidharth Malhotra : बॉलीवुड इंडस्ट्री में जब भी किसी सेलेब्रिटी कपल से जुड़ी कोई खुशखबरी आती है, तो वह फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होती। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी ऐसे ही एक पावर कपल हैं, जिनकी केमिस्ट्री ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन दोनों जगह लोगों को खूब पसंद आती है।

Advertisment

इन दोनों ने जबसे अपनी लव स्टोरी की झलक फैंस के साथ साझा करनी शुरू की थी, तभी से इनकी जोड़ी को खूब सराहा जाने लगा। साल 2023 में उनकी शादी बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादियों में से एक रही, और अब, 2025 में, इस कपल ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है।

Kiara Advani और Sidharth Malhotra के घर बेटी ने लिया जन्म, खुशखबरी सुन फैंस में खुशी की लहर

मंगलवार की रात को Kiara Advani और Sidharth Malhotra के परिवार से जुड़ी खुशखबरी आई है। इस  कपल के घर Baby Girl ने जन्म लिया है। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ है। इस साल की शुरुआत में Kiara Advani और Sidharth Malhotra ने अपनी Pregnancy की खबर fans के साथ साँझा की थी, और अब यह कपल parents बन गया है।

Advertisment

Hindustan Times के अनुसार, सूत्र ने बताया कि बच्चे का जन्म मुंबई के रिलायंस अस्पताल में Normal Delivery के ज़रिए हुआ है।

फैंस में खुशी की लहर

कियारा और सिद्धार्थ की इस खुशखबरी ने उनके फैंस को बेहद उत्साहित कर दिया है। सेलेब्रिटीज़ और फैंस कमेंट्स में बधाइयों की बरसात कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर की थी प्रेगनेंसी की घोषणा

Advertisment

कियारा और सिद्धार्थ ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में एक क्यूट तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वे नन्हें बच्चे के छोटे मोज़े पकड़े नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, "The greatest gift of our lives. Coming soon." हालांकि, उन्होंने अभी तक डिलीवरी डेट या अन्य कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन उनके इस पोस्ट के बाद फैंस और सेलेब्रिटी दोस्तों की ओर से बधाइयों की बाढ़ आ गई है।

कियारा और सिद्धार्थ का करियर अपडेट

कियारा आडवाणी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

कियारा आखिरी बार तेलुगु फिल्म 'Game Changer' में राम चरण के साथ नजर आई थीं। उनकी आने वाली फिल्मों में 'War 2' शामिल है, जिसमें वे Hrithik Roshan और Jr. NTR के साथ नजर आएंगी। इस साल वह फिल्म इंडस्ट्री में अपने 11 साल पूरे कर रही हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

सिद्धार्थ मल्होत्रा 2024 में 'Yodha' और वेब सीरीज 'Indian Police Force' में नजर आए थे। उनकी आने वाली फिल्म 'Param Sundari' है, जिसमें वे Janhvi Kapoor के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।

Pregnancy kiara advani Kiara Advani And Sidharth Malhotra