Advertisment

Tahira Kashyap's New Book : ताहिरा कश्यप ने एनाउंस की मदरहुड पर अपनी नई किताब

author image
Swati Bundela
21 Jun 2021
Tahira Kashyap's New Book : ताहिरा कश्यप ने एनाउंस की मदरहुड पर अपनी नई किताब
हाल ही में बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर ताहिरा कश्यप ने फादर डे पर अपनी नई किताब पर अनाउंसमेंट करते हुए बताया कि उनकी अगली किताब जो कि मदरहुड पर होगी, पर जानकारी दी है।

Advertisment

ताहिरा कश्यप की नई किताब



20 जून को फादर्स डे के अवसर पर बॉलीवुड की मशहूर राइटर, फिल्ममेकर, और कैंसर सरवाइवर ताहिरा कश्यप ने अपनी नई किताब की अनाउंसमेंट की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि वह जल्द ही अपनी एक किताब लिखने जा रही हैं।

Advertisment

सोशल मीडिया पर दी जानकारी



ताहिरा ने सोशल मीडिया पर अपनी पांचवी किताब " द 7 सिंस ऑफ बीइंग अ मदर " को जल्द ही लिखना शुरू करने की जानकारी दी।
Advertisment




उनकी सोशल मीडिया पोस्ट में वह एक लैपटॉप के सामने फोटो खिंचवाते हुए दिख रही हैं और लैपटॉप की स्क्रीन में लिखा है ," द सेवन सिंस ऑफ बीइंग अ मदर " ।
Advertisment




पोस्ट शेयर करने के बाद उन्होंने कैप्शन में लिखा , " आई लव डैड्स (माइन एंड माय किड्स ) बट ऑन फादर्स डे आई वांट टू शेयर सोम स्पेशल न्यूज अबाउट माय न्यू बुक!! इट्स सिनफुल एंड होपफुली डिलाइटफुल...इट्स कॉल्ड... द 7 सिंस ऑफ बीइंग अ मदर!! स्वाइप टू सी माय काल्मनेस अबाउट ईट। #न्यूबुक #कमिंगसुन #ऑथर #जगरनौट।"
Advertisment


ताहिरा की अन्य बुक्स



Advertisment
ताहिरा एक बॉलिवुड डायरेक्टर होने के साथ साथ एक उम्दा राइटर भी हैं। उन्होंने पिछले साल मई के महीने में कई सारी शॉर्ट स्टोरीज पब्लिश की थी जो " द लॉकडाउन टेल्स " के नाम से उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर थीं।

Advertisment


गल्फ न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में ताहिरा ने कहा ," मेरी कहानियां ऑर्गेनिक होती हैं। मैं स्टोरीज लिखती हूं फिर उन्हें फोन में रिकॉर्ड बटन दबा कर अपनी स्टोरीज नेरेट करती जाती हूं। यह सब एक ही बार में हो जाता है। लिखना और पढ़ना बहुत ही आरामदायक होता है। मैं सिर्फ अपने इमोशन को स्टोरीज में डालती हूं। मैं चाहती हूं की मेरी कहानियां आपका दिल छुएं।"



वह अक्सर लिखने के लिए जल्दी भी उठती हैं।
Advertisment
Advertisment