Tapsi Pannu's Haseen Dilruba Return ? हसीन दिलरुबा का सीक्वल

author-image
New Update

बॉलीवुड की यह फिल्म जुलाई 2021 में रिलीज हुई थी । इस फिल्म में तापसी पन्नू और विक्रांत मेस्सी ने मुख्य किरदार निभाया है। ' पल्पी थ्रिलर' कहे जाने वाली इस फिल्म ने रिलीज होते ही खूब धमाल मचा दिया था। इस फिल्म को दर्शकों के रिव्यु के साथ साथ उनकी आलोचना का भी सामना करना पड़ा। यह फिल्म विक्रांत मेस्सी के मर्डर के रहस्य पर आधारित है।

नेटफ्लिक्स की फिल्म का सीक्वल

Advertisment

हाल ही में एक खबर सुनाई दे रही है कि नेटफ्लिक्स कि यह फिल्म हसीन दिलरूबा के सीक्वल पर काम चल रहा है। एक स्रोत के अनुसार इस फिल्म में लोगों की दिलचस्पी इसलिए है क्योंकि इसने भारतीय सिनेमा और मार्केट में ऐसी एंट्री ली जो किसी हिंदी मूवी ने नेटफ्लिक्स पर नहीं ली।

नेटफ्लिक्स पर सभी भाषाओं और देशों की फिल्में और सीरीज उपलब्ध है। ज्यादातर अंग्रेजी या कोरियन फिल्में इस पर धमाकेदार कमाई करती हैं। लेकिन हसीन दिलरूबा पहली ऐसी हिंदी फिल्म बनी जिसने नेटफ्लिक्स पर सबसे हटकर एंट्री ली। इसकी सफलता का कारण फिल्म की कहानी और रोमांचक किरदार और एक्टिंग है।

प्रोड्यूसर और स्ट्रीमिंग जायंट ने मिलकर इस सीक्वल को बनाने का फैसला लिया है। लेखक कणिका ढिल्लों कहानी को वहीं से आगे बढ़ाने का सोच रही हैं जहां इसका पहला भाग खत्म हुआ था।

स्टोरी

Advertisment

हसीन दिलरूबा एक ऐसे कपल की कहानी है जो एक दूसरे के बिल्कुल विपरीत है। तापसी और विक्रांत इसके मुख्य किरदार हैं जो अरेंज मैरिज के लिए मुलाकात करते हैं। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब तापसी का किरदार अपने पति के भाई (हर्षवर्धन राने) की तरफ आकर्षित होने लगता है।

रिपोर्ट के मुताबिक हसीन दिलरूबा 2021 में नेटफ्लिक्स पर सबसे ज़्यादा देखे जाने वाली हिंदी फिल्मों में से एक है। जब दिलरुबा के नए सीक्वल के बारे में तापसी पन्नू से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि "मैं इस वक्त सिर्फ यही कह सकती हूं कि मैं मना नहीं कर सकती।"

नेटफ्लिक्स बॉलीवुड फिल्में