Advertisment

जानें फिल्म Tera Kya Hoga Lovely के लिए क्या हैं दर्शकों के रिव्यु?

बॉलीवुड ब्यूटी इलियाना डी'क्रूज़ की नयी फिल्म तेरा क्या होगा लवली 8 मार्च को देश भर में रिलीज़ हुआ। फिल्म में रणदीप हुड्डा, करण कुंद्रा और पवन मल्होत्रा भी हैं इम्पोर्टेन्ट किरदार निभाते हुए। इस फिल्म के डायरेक्टर हैं बलविंदर सिंह जनुजा।

author-image
Ayushi Jha
New Update
Tera Kya Hoga Lovely

(Image source: IMDb)

Tera Kya Hoga Lovely Fans Review: बॉलीवुड ब्यूटी इलियाना डी'क्रूज़ की नयी फिल्म तेरा क्या होगा लवली 8 मार्च को देश भर में रिलीज़ हुई। फिल्म में रणदीप हुड्डा, करण कुंद्रा और पवन मल्होत्रा भी हैं इम्पोर्टेन्ट किरदार निभाते हुए। इस फिल्म के डायरेक्टर हैं बलविंदर सिंह जनुजा और फिल्म हरयाणा की एक लड़की की कहानी पर सेट की हुई है जिसके सांवले रंग के वजह से उसकी शादी होने में परेशानिया और दहेज़ की मांग होती रहती है। फैंस का इस फिल्म को लेकर काफी मिक्स्ड रिव्युस हैं हालाकि कॉमिक टाइमिंग को बेहद प्रसंशा प्राप्त हुई है। 

Advertisment

जानें फिल्म Tera Kya Hoga Lovely के लिए क्या हैं दर्शकों के रिव्यु?

कहानी

कहानी हरियाणा की एक लड़की, लवली की है, जिसका रंग सावंला है और उसकी शादी के लिए दहेज़ की मांग बहुत ज़्यादा होती है। 4 साल तक रिजेक्ट होने के बाद लवली अपने पिता के मर्ज़ी के लड़के से शादी करने को राज़ी हो जाती है जिनको उन्होंने डबल दहेज़ देने का वादा किया हुआ होता है। दहेज़ में जाने वाले सामान जब चोरी हो जाता है तो तहकीकात करने वही पुलिस वाला आता है जिसने एक समय पर लवली को रिजेक्ट किया था। 

Advertisment

रिव्यू

कहानी देश के कलरिस्म को बहुत ही सही तरीके से दिखाती है कि कैसे सांवले रंग वाले लोगों के साथ खास कर के महिलाओं से साथ काफी बुरा व्यवहार करता है समाज। लवली का किरदार बहुत ही पढ़ा लिखा होने के बावजूद जो परेशानियों को झेलती है, उसके और उसकी परिवार की ये दिक्कत को एक सोशल कॉमेडी के रूप में दिखाया गया है।  

फिल्म की कॉमिक टाइमिंग अच्छी है किरदारों के डॉयलोग और डेलिवेरी के तरीकों के साथ। फिल्म का हरयाणवी टच काफी फ्लेवर जोड़ता है फिल्म में। रणदीप हुड्डा के परफॉरमेंस की भी बहुत तारीफ की गयी। एक रेपेटेटिव लेकिन बेहतर कॉमिक ट्विस्ट के साथ फिल्म थोड़ी लम्बी तो लगती है लेकिन आपको हंसाती भी रहेगी। 

Advertisment

इलियाना डी'क्रूज़ की अगली फिल्म दो और दो प्यार भी मार्च में आने वाली है विद्या बालन और प्रतीक गाँधी के साथ। रणदीप हुड्डा की भी अगली फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर आने वाला है 22 मार्च को सिनेमा घरों में।

तेरा क्या होगा लवली Tera Kya Hoga Lovely
Advertisment