रणदीप हुड्डा की फिल्म Swatantrya Veer Savarkar का हुआ ट्रेलर रिलीज़

देश के उस वीर की जिसके बारे में बहुत कम ही लोगों ने सुना या जाना होगा और जिसके क़ुरबानी की कहानी हम तक ठीक से पहुंच नहीं पायी, उसे लेकर आ रहे हैं रणदीप हुड्डा एक बहुत ही पावरफुल और गूसबम्प देने वाले अवतार में।

author-image
Ayushi Jha
New Update

Swatantrya Veer Savarkar Trailer Out: देश के उस वीर की जिसके बारे में बहुत कम ही लोगों ने सुना या जाना होगा और जिसके क़ुरबानी की कहानी हम तक ठीक से पहुंच नहीं पायी, उसे लेकर आ रहे हैं रणदीप हुड्डा एक बहुत ही पावरफुल और गूसबम्प देने वाले अवतार में। रणदीप हुड्डा की अगली फिल्म, स्वातंत्र्य वीर सावरकर जो 22 मार्च को रिलीज़ होगी, उसका ट्रेलर हुआ रिलीज़। उन्होंने फ्रीडम फाइटर विनायक दामोदर सावरकर का किरदार निभाया है। ये उनका डिरेक्टरल डेब्यू भी है जो की उनके लिए इस फिल्म को और भी स्पेशल बना देता है। ट्रेलर में दिखाया जा रहा है की ये कहानी भारत को आज़ादी हिंसा के साथ कैसे मिली थी, उसकी है, ना की जैसे सदियों से बताई जा रही अहिंसा की। 

रणदीप हुड्डा की फिल्म Swatantrya Veer Savarkar का हुआ ट्रेलर रिलीज़

Advertisment

फैंस इस फिल्म के टीज़र को देखकर ही रह नहीं पा रहे थे। इसका ट्रेलर और भी स्ट्रांग और रगों में देशभक्ति को जगा देने वाली है। रणदीप हुड्डा के काबिलेतारीफ परफॉरमेंस का कोई कहना ही नहीं है। उनके ट्रांसफॉर्मेशन के लिए वो वैसे भी बहुत प्रसिद्ध हैं। सरबजीत फिल्म में उनके ट्रांसफॉर्मेशन को अविश्वसनीय कहा गया है और वैसा ही कुछ हमें इस फिल्म में भी देखने को मिल सकता है। ट्रेलर में उनके जेल के लुक की झलक दिखाई गयी है। 

ट्रेलर की शुरुआत में सावरकर को आज़ादी के समय में देश का सबसे खतरनाक इंसान कहा गया है। उन्हें एक ही जीवन में दो बार आजीवन कारावास की सज़ा मिलती है जो उन्हें और भी विश्वास दिलाता है कि वो सही राह पर हैं।

इनकी पत्नी का किरदार निभाती हुई हमें दिखने वाली है मशहूर टेलीविज़न एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे जिन्हें अभी रिसेंटली बिग बॉस के घर में अपने पति विक्की जैन के साथ सीजन 17 में देखा गया था। अंकिता रोल ट्रेलर में बहुत छोटे समय के लिए था। फैंस रणदीप के एक्टिंग स्किल्स के बेजोड़ प्रशंसा कर रहे हैं और बहुत ही बेसब्री से इस फिल्म के आने का इंतज़ार कर रहे हैं। 

Advertisment

इस फिल्म को लिखने वाले रणदीप हुड्डा और उत्कर्ष निथानी हैं और इसे प्रोडूस आनंद पंडित मोहन पिक्चर्स ने किया है रणदीप हुड्डा फिल्म्स के साथ। 

Swatantrya Veer Savarkar रणदीप हुड्डा