Big Boss 18: 'जनता का लाडला' करणवीर मेहरा ने की ट्रॉफी अपने नाम

बिग बॉस 18 का ग्रांड फिनाले 19 जनवरी 2025 को हुआ जिसमें 'जनता का लाडला' करणवीर मेहरा विजेता बने। इन्हें जनता की वोटिंग के आधार पर विजेता चुना गया।

author-image
Rajveer Kaur
एडिट
New Update
Karanveer Mehra

Image Credit: X/Karanveer Mehra

Karanveer Mehra Won The Show BB18! बिग बॉस 18 का ग्रांड फिनाले 19 जनवरी 2025 को हुआ जिसमें 'जनता का लाडला' करणवीर मेहरा विजेता बने। इन्हें जनता की वोटिंग के आधार पर विजेता चुना गया। इसके साथ ही पहले रनर अप विवियन डिसेना और दूसरे रनर अप रजत दलाल बने। आपको बता दे, करणवीर मेहरा और विवियन डिसेना के बीच कड़ा मुकाबला था। शो के होस्ट सलमान खान विजेता घोषित करते समय करणवीर मेहरा और विवियन डिसेना के बीच खड़े थे। 

Advertisment

Big Boss 18: 'जनता का लाडला' करणवीर मेहरा ने की ट्रॉफी अपने नाम

ANI के मुताबिक, बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा कहा, "मैं बहुत खुश हूं...यह मेरा उद्देश्य था और यह हुआ...जब दो लोग ट्रॉफी के लिए लड़ते हैं तो कड़वाहट होना लाजिमी है लेकिन वह (विवियन डीसेना) दिल से बहुत अच्छे इंसान हैं, पारिवारिक इंसान हैं इसलिए उनके लिए भी प्यार है...आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया, जिसकी वजह से मैं यहां ट्रॉफी के साथ खड़ा हूं।"

Advertisment

बिग बॉस और ख़तरों के खिलाड़ी सीजन '14' के विनर 

करणवीर मेहरा बिग बॉस से पहले ख़तरों के खिलाड़ी सीजन '14' के विनर रह चुके हैं। शो की विनर करणवीर मेहरा को ट्राफी बिग बॉस के घर के शानदार अंदरूनी interior से मेल खाती है के साथ, 50 लाख की ईनामी धनराशि भी मिली।

बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में फिल्मी सितारे जैसे आमिर खान, जुनैद खान, ख़ुशी कपूर और वीर पहारिया शामिल हुए। आपको बता दें ,फिल्म स्टार जुनैद खान और खुशी कपूर ने फिल्म 'लवयापा' का प्रमोशन ग्रांड फिनाले में किया।

ऐक्टर Ridhi Dogra ने दी बधाई 

Advertisment

फाइनल में पहुंचे थे 6 खिलाड़ी

शिल्पा शिरोडकर के बाहर होने के बाद, नए एपिसोड में कुल 6 लोग फाइनल में पहुंचे थे। टॉप 6 फाइनलिस्ट में करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, चुम दरांग, रजत दलाल, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा शामिल थे

करणवीर मेहरा Vs. विवियन डीसेना

करणवीर मेहरा टीवी एक्टर हैं। इन्होंने बहुत सारे शो में काम किया है। यह बॉलीवुड मूवीज जैसे रागिनी एमएमएस 2, मेरे डैड की मारुति, ब्लड मनी, बदमाशियां और आमीन जैसी में भी नजर आए हैं। इसके साथ 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 14' के विजेता हैं और अब 'बिग बॉस 18' के फाइनल में पहुंच चुके हैं। करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना में टफ कंपटीशन दिखाई देता है। 

Advertisment

विवियन डीसेना ने अभिनय करियर की शुरुआत टीवी शो 'कसम से' से की और 'प्यार की ये एक कहानी' में अपनी भूमिकाओं के लिए पॉपुलर हुए जहाँ उन्होंने एक पिशाच का किरदार निभाया। इसके अलावा 'मधुबाला' - एक इश्क एक जुनून' 'शक्ति - अस्तित्व के एहसास की' में भी काम किया।

अगर हम इन दोनों की बात करें तो दोनों ही घर में स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट रहे हैं। विवियन की बात करें तो वह हमेशा एक का शांत पर्सनालिटी के रूप में दिखाई दिए हैं जिन्होंने जबरदस्ती के मुद्दे कभी नहीं उठाए है। वहीं पर करणवीर मेहरा कभी-कभी लाइन क्रॉस कर जाते हैं। शुरुआत में करणवीर की गेम थोड़ी धीमी थी लेकिन बाद में इन्होंने अपनी पर्सनालिटी को लोगों के सामने रखा। इसके साथ ही दोनों ने शो में अपनी दोस्ती भी अच्छे से निभाई है।

जानिए इनके बीच का आपसी रिश्ता 

अगर इन दोनों के आपसी रिश्तों की बात करें तो उस पर कुछ भी क्लेरिटी नहीं है। पहले इन्होंने बताया कि यह दोनों 12 साल से दोस्त हैं लेकिन कर्मवीर ने कहा कि हमारी कोई बात नहीं होती थी। करणवीर ने विवियन डिसेना के साथ अपनी दोस्ती के ऊपर समय-समय पर बयान बदले हैं जिससे इस दोस्ती के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।

रजत दलाल 

Advertisment

बिग बॉस फाइनल की दौड़ में रजत दलाल भी एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं जो हमेशा इंडिविजुअल खेलते हैं। वह भी ट्रॉफी जीत सकते हैं क्योंकि बिग बॉस OTT के विनर एलविश यादव का भी उन्हें सपोर्ट मिल रहा है। इसके साथ ही वह एक यूट्यूबर भी हैं।

big boss Big Boss Season 16 Big Boss Contestants Work