/hindi/media/media_files/2025/01/20/0zn17tobc2kc0PlFJiDO.png)
Image Credit: X/Karanveer Mehra
Karanveer Mehra Won The Show BB18! बिग बॉस 18 का ग्रांड फिनाले 19 जनवरी 2025 को हुआ जिसमें 'जनता का लाडला' करणवीर मेहरा विजेता बने। इन्हें जनता की वोटिंग के आधार पर विजेता चुना गया। इसके साथ ही पहले रनर अप विवियन डिसेना और दूसरे रनर अप रजत दलाल बने। आपको बता दे, करणवीर मेहरा और विवियन डिसेना के बीच कड़ा मुकाबला था। शो के होस्ट सलमान खान विजेता घोषित करते समय करणवीर मेहरा और विवियन डिसेना के बीच खड़े थे।
Mill gaya hai winner jisne kiya har Time Ka Taandav paar! Congratulations Karan for winning Bigg Boss 18 aur janta ka pyaar.
— JioCinema (@JioCinema) January 19, 2025
Dekhiye #BiggBoss18GrandFinale @ColorsTV aur #JioCinema par.#BB18 #BiggBoss18onJioCinema #BiggBoss @BeingSalmanKhan @KaranVeerMehra pic.twitter.com/8ef1V1s8Ky
The moment we all have been waiting for is finally HERE! JANTA KA LAADLA has won #TheKaranVeerMehraShow aka #BiggBoss18 🏆🔱❤️
— Karan Veer Mehra (@KaranVeerMehra) January 19, 2025
Bigg Boss 18 ka asli hero is back to his backbones and with the Trophy as promised. You all have showed the true power of the neutral audience.… pic.twitter.com/JmfOrrd4fu
Big Boss 18: 'जनता का लाडला' करणवीर मेहरा ने की ट्रॉफी अपने नाम
ANI के मुताबिक, बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा कहा, "मैं बहुत खुश हूं...यह मेरा उद्देश्य था और यह हुआ...जब दो लोग ट्रॉफी के लिए लड़ते हैं तो कड़वाहट होना लाजिमी है लेकिन वह (विवियन डीसेना) दिल से बहुत अच्छे इंसान हैं, पारिवारिक इंसान हैं इसलिए उनके लिए भी प्यार है...आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया, जिसकी वजह से मैं यहां ट्रॉफी के साथ खड़ा हूं।"
#WATCH | Mumbai: Bigg Boss 18 winner Karan Veer Mehra says, "I am very happy... This was my aim and it happened... When two people fight for the trophy there is bound to be bitterness but he (Vivian Dsena) is a very good person at heart, a family man so there is love for him… pic.twitter.com/uFuuSHaf2T
— ANI (@ANI) January 20, 2025
बिग बॉस और ख़तरों के खिलाड़ी सीजन '14' के विनर
करणवीर मेहरा बिग बॉस से पहले ख़तरों के खिलाड़ी सीजन '14' के विनर रह चुके हैं। शो की विनर करणवीर मेहरा को ट्राफी बिग बॉस के घर के शानदार अंदरूनी interior से मेल खाती है के साथ, 50 लाख की ईनामी धनराशि भी मिली।
बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में फिल्मी सितारे जैसे आमिर खान, जुनैद खान, ख़ुशी कपूर और वीर पहारिया शामिल हुए। आपको बता दें ,फिल्म स्टार जुनैद खान और खुशी कपूर ने फिल्म 'लवयापा' का प्रमोशन ग्रांड फिनाले में किया।
ऐक्टर Ridhi Dogra ने दी बधाई
Hearing @KaranVeerMehra won. Fabulous. Im so happy to see the deserving one win after years. Had given up on the show. But this is good to hear !!! Congratulations #BiggBoss18Finale
— Ridhi Dogra (@iRidhiDogra) January 19, 2025
फाइनल में पहुंचे थे 6 खिलाड़ी
शिल्पा शिरोडकर के बाहर होने के बाद, नए एपिसोड में कुल 6 लोग फाइनल में पहुंचे थे। टॉप 6 फाइनलिस्ट में करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, चुम दरांग, रजत दलाल, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा शामिल थे
करणवीर मेहरा Vs. विवियन डीसेना
करणवीर मेहरा टीवी एक्टर हैं। इन्होंने बहुत सारे शो में काम किया है। यह बॉलीवुड मूवीज जैसे रागिनी एमएमएस 2, मेरे डैड की मारुति, ब्लड मनी, बदमाशियां और आमीन जैसी में भी नजर आए हैं। इसके साथ 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 14' के विजेता हैं और अब 'बिग बॉस 18' के फाइनल में पहुंच चुके हैं। करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना में टफ कंपटीशन दिखाई देता है।
विवियन डीसेना ने अभिनय करियर की शुरुआत टीवी शो 'कसम से' से की और 'प्यार की ये एक कहानी' में अपनी भूमिकाओं के लिए पॉपुलर हुए जहाँ उन्होंने एक पिशाच का किरदार निभाया। इसके अलावा 'मधुबाला' - एक इश्क एक जुनून' 'शक्ति - अस्तित्व के एहसास की' में भी काम किया।
अगर हम इन दोनों की बात करें तो दोनों ही घर में स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट रहे हैं। विवियन की बात करें तो वह हमेशा एक का शांत पर्सनालिटी के रूप में दिखाई दिए हैं जिन्होंने जबरदस्ती के मुद्दे कभी नहीं उठाए है। वहीं पर करणवीर मेहरा कभी-कभी लाइन क्रॉस कर जाते हैं। शुरुआत में करणवीर की गेम थोड़ी धीमी थी लेकिन बाद में इन्होंने अपनी पर्सनालिटी को लोगों के सामने रखा। इसके साथ ही दोनों ने शो में अपनी दोस्ती भी अच्छे से निभाई है।
जानिए इनके बीच का आपसी रिश्ता
अगर इन दोनों के आपसी रिश्तों की बात करें तो उस पर कुछ भी क्लेरिटी नहीं है। पहले इन्होंने बताया कि यह दोनों 12 साल से दोस्त हैं लेकिन कर्मवीर ने कहा कि हमारी कोई बात नहीं होती थी। करणवीर ने विवियन डिसेना के साथ अपनी दोस्ती के ऊपर समय-समय पर बयान बदले हैं जिससे इस दोस्ती के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।
रजत दलाल
बिग बॉस फाइनल की दौड़ में रजत दलाल भी एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं जो हमेशा इंडिविजुअल खेलते हैं। वह भी ट्रॉफी जीत सकते हैं क्योंकि बिग बॉस OTT के विनर एलविश यादव का भी उन्हें सपोर्ट मिल रहा है। इसके साथ ही वह एक यूट्यूबर भी हैं।